‘ललन सिंह JDU अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना BJP में जाएंगे’
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जनता दल युनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह ने आज भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कल भी वह कार्यकारणी की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि ललन सिंह जेडीयू का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना बीजेपी में जाएंगे. उन्होंने कहा कि सब झूठ फैलाया जा रहा है. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक हैं.
केसी त्यागी ने कहा कि मैं ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को सिरे से ख़ारिज करता हूं. ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की है. कल साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उसके बाद परिषद की बैठक होगी. इसमें जो फ़ैसले लिए जाएंगे, उसके बारे में हम आपको अवगत कराएंगे. केसी त्यागी ने ललन सिंह को लेकर कहा कि वह इस्तीफा क्यों देंगे? नीतीश कुमार, ललन सिंह और मैं पिछले 48 साल से साथ हैं.
यह भी पढ़े
मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
एक वर्ष में लगभग 16 हजार लोगों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग
सिधवलिया की खबरें : इंडियन ऑयल के द्वारा ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजित
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला एशिया फेम सोनपुर मेला स्मृति चिन्ह पुरस्कार