टोक्‍यो ऑलम्‍पि‍क में इति‍हास रचकर बुधवार को बनारस पहुंचेंगे ललित, बाबा विश्वनाथ को अर्पि‍त करेंगे पदक*

*टोक्‍यो ऑलम्‍पि‍क में इति‍हास रचकर बुधवार को बनारस पहुंचेंगे ललित, बाबा विश्वनाथ को अर्पि‍त करेंगे पदक*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी*/ टोक्यो ऑलम्पिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम स्‍वदेश लौट चुकी है। भारतीय टीम का हिस्सा रहे वाराणसी के ललित उपाध्याय बुधवार को अपने गृह जनपद वाराणसी आ रहे हैं। इस बात की जानकारी उनके पिता सतीश उपाध्याय ने दी। पि‍ता ने बताया कि ललित एयरपोर्ट से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और अपना पदक बाबा को अर्पित करेंगे। बता दें की 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता है। ललित के पिता सतीश उपाध्याय ने बताया कि ललित कल वाराणसी आ रहे हैं। परिजनों से मिलने वाराणसी आ रहे ललित एयरपोर्ट से सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर जायेंगे। वहां बाबा के श्रीचरणों में अपना पदक समर्पित करेंगे और विधि विधान से पूजा पाठ करेंगे। यहां से सीधे सिगरा स्टेडियम जायेंगे जहां उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। यहीं ललित मीडिया से भी रूबरू होंगे। ललित यहां से सीधे अपने घर जायेंगे। यहां कुछ देर रुकने के बाद ललित दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात करेंगे। वहीं इसके अगले दिन टीम उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के लिए भुवनेश्वर रवाना हो जाएंगे।घरवाले खोज रहे सुशील कन्‍या बातचीत में पिता सतीश उपाध्‍याय ने बताया कि ललित इसी वर्ष परिणय सूत्र में भी बंधेंगे। फिलहाल ललित के लिए कोई रिश्ता तय नहीं हुआ है। मगर इस वर्ष के अंत तक उसकी शादी कर देने का विचार है। ऐसे में परिवार के सभी सदस्य अच्छे रिश्ते की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!