लालू प्रसाद प्रसाद पार्टी को टूटने से बचने के प्रयास में जुटे है … डॉ महाचन्द्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
लालू प्रसाद यादव को इस बात का एसास हो गया है कि पार्टी कभी भी टूट सकती है ।
इस लिए वह दिल्ली में बैठ अपनी पार्टी को बचाने के प्रयास में जुटे हुए है । यह बात बिहार
सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के
विस्तार एवं मजबूती प्रदान करने के लिए महमदपुर गांव स्थित सेवानिवृत शिक्षक रोशन सिंह
के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद पत्रकारों से कही । उन्होंने कहा कि राजद
में असंतोष की लहर है । राजद कभी भी टूट सकता है ।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि लोजपा का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है । राम विलास
जी के निधन के इतना जल्दी पारिवारिक कलह इस तरह से सामने आएगी । सोचा भी नहीं गया था । लोजपा के भविष्य पर बोलते हुए कहा कि अब उस दल के नेताओं पर निर्भर करता पार्टी
का भविष्य । पूर्व मंत्री ने कहा कि एन डी ए पूरी तरह से मजबूत है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
के नेतृत्व में बिहार सरकार अपना कार्यकाल पूरा पांच वर्ष पूरा करेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज भारत कोरोना जैसी बीमारी से
निजात पा रहा है । समाज को सोशल सतर्क रहने की जरूरत है । कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है । टीका जरूर लें । इस अवसर पर शिक्षक रोशन सिंह , मुकेश सिंह , मनीष सिंह , मुकुल कुमार , नागेन्द्र उपाध्याय , प्रमोद सिंह , कमल किशोर ठाकुर , आंनद प्रकाश पांडेय , प्रियेश कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढे
Siwan: जियांय निवासी राजन कुशवाहा की सलेमपुर में सड़क दुर्घटना से हुई मौत
शिक्षक की पुत्री बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
38 मामलों में जब्त लगभग 35 सौ लीटर देशी विदेशी शराब हुआ नष्ट
लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी
बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम
12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर खातिरदारी
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत