धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव 

धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लालू  यादव के परिवार  में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है। अपने अपमान से आहत तेज प्रताप यादव  देर रात अपने आवास के बाहर धरना पर बैठ गए थे। उन्‍होंने भाई तेजस्‍वी यादव   के खिलाफ भी गुस्‍सा उतारा। उन्‍हें मनाने के लिए खुद लालू प्रसाद यादव  को आना पड़ा। वे देर रात मां राबड़ी देवी   के आवास पर भी बुलाए गए।

लालू ने उन्हें देर रात तक समझाया-बुझाया। चुनाव तक शांत रहने की सलाह दी। तेज प्रताप यादव एक बार फिर भाई तेजस्‍वी यादव के बाहर जाते हीं लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास  पर पर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि वहां वे आरजेडी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी  , प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह  एवं तेजस्‍वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव  के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिद पर अड़े हुए हैं। कहा कि जबतक जगदानंद सिंह आरएसएस  के एजेंट हैं, उनको पार्टी से निकाले जाने तक राष्‍ट्रीय जनता दल   से कोई मतलब नहीं है। वे बहुत बड़ा कदम उठाने वाले हैं।

धरना पर बैठे नाराज तेज प्रताप, मनाने पहुंचे लालू

बीती शाम लालू प्रसाद यादव दिल्‍ली से पटना पहुंचे। तेज प्रताप यादव उनकी अगुवानी में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन आरजेडी नेताओं ने वहां उन्‍हें खास तवज्‍जो नहीं दी। उनकी मानें तो उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया गया तथा राबड़ी आवास में भी एंट्री नहीं दी गई। इससे नाराज तेज प्रताप देर रात अपने आवास के सामने धरना पर बैठ गए। फिर लालू को खुद उन्‍हें मनाने आना पड़ा।

देर रात तक लालू ने समझाया 

तेज प्रताप रात में राबड़ी आवास पहुंचे तो लालू परिवार से उनकी देर रात तक बातचीत हुई। परिवार उन्‍हें मनाने की कोशिशें करता रहा, लेकिन वे नहीं माने। वे जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी तथा तेजस्‍वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। तेज प्रताप यादव ने लालू को पार्टी के संबंध में और भी कई जानकारी दी। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर उन्‍हें जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया। वे आरएसएस के एजेंट हैं। जब तक जगदानंद सिंह को पार्टी से निकाला नहीं जाता, उन्‍हें आरजेडी से कोई मतलब नहीं है। तेज प्रताप ने इशारों में यह भी कहा कि आगे वे बहुत बड़ा कदम उठाने वाले हैं।

 कार्रवाई की मांग पर अड्डे  तेजप्रकाश 

सोमवार की दोपहर जैसे हीं तेजस्‍वी यादव चुनाव प्रचार के सिलसिले में घर से बाहर निकले, तेज प्रताप फिर पहुंचे हैं। उनकी लालू प्रसाद यादव सहित परिवार के अन्‍य लोगों से बातचीत हो रही है। वे अपनी जिद पर अड़े बताए जा रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा है कि जगदानंद सिंह, शिवनंद तिवारी, सुनील सिंह एवं संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनका पार्टी व परिवार से काेई नाता नहीं है।

परिवार में दिख रहे दो ध्रुव 

लालू परिवार में इस मसले पर दो ध्रुव साफ दिख रहे हैं। तेज प्रताप जिस जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं, तेजस्‍वी यादव उनके साथ हैं। अब तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी जगदानंद सिंह के समर्थन में अपने ट्वीट में उन्‍हें लालू प्रसाद यादव के सुख-दूख का साथ बताया है। तेजस्‍वी उस संजय यादव को अपना राजनीतिक सलाहकार बनाए हुए हैं, जिसे तेज प्रताप देखना नहीं चाहते। जदगानंद सिंह एवं शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप के खिलाफ खुलकर बयान दिए हैं, लेकिन परिवार ने उनपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्‍पष्‍ट है, तेज प्रताप परिवार में अकेले पड़ गए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़े

सीवान जिले के सरसर पुरैना गांव में हो रहा है रामलीला मंचन.

धनतेरस के दिन नहीं करे पांच  काम,  नहीं तो माता लक्ष्मी की कृपा से रह सकते हैं वंचित

Diwali 2021:जानिए, क्या है इस साल दीपावली पूजन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त?

छोटी बहन से जबरन देह व्यापार कराना चाहती थी बड़ी बहन, विरोध करने पर कर दी हत्या

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

गर्लफ्रेंड का हुआ एक्सीडेंट तो  मौत से पहले बॉयफ्रेंड ने निभाया यह वादा

फतह मुबारक हो मुसलमानो, भारत के खिलाफ जीत इस्लाम की जीत

 5 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, मौत से एक दिन पहले मनाया गया था बर्थडे

चुनाव से पहले हुई मारपीट में भेल्दी की युवक की तरैया में हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने 42 वर्षीय युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!