लालू-राबड़ी ने वैक्सीन न लगवा कर टीकाकरण के विरुद्ध उकसाया, अब राजद आपदा में राजनीति कर रहा है – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि आपदा में राजनीति का अवसर खोजने वाले कांग्रेस-राजद जैसे विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाने या इसका मजाक उड़ाने में लगे रहे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पायी।
कोई इसे ” भाजपा का टीका ” कह रहा था, तो कोई प्रधानमंत्री को पहले कोवैक्सीन लगवाने की चुनौती दे रहा था। प्रधानंमत्री नरेेंद्र मोदी सहित अनेक अतिविशिष्ट लोगों ने टीके लगवा कर जनता में विश्वास पैदा किया।
तेजस्वी यादव को सरकार पर सवाल उठानेे से पहले बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने अभी तक कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया?
राजद के कितने विधायकों ने वैक्सीन लगवाई?
राजद क्या ग्रामीणों-गरीबों को टीकाकरण से दूर रख कर उनकी जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं?
भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सबसे पहले देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया, दो वैक्सीन साल भर के भीतर तैयार कराई और आज डीआरडीओ ने तीसरी दवा 2-जीडी भी लांच की।
केंद्र और राज्य सरकारों ने 114 दिनों में 17 करोड डोज देकर सबसे तेज मुफ्त टीकाकरण भी कराया।
नारदा स्टिंग केस में पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों सहित 4 नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनके बचाव में टीएमसी का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीबीआई के दफ्तर पहुुँच कर धमकाना देश के संघीय ढाँचे पर हमला है।
जनादेश का मतलब यह नहीं कि सत्तारूढ दल को हर प्रकार के अपराधियों के बचाने का लाइसेंस मिल गया। लालू प्रसाद और जयललिता भी कानून से ऊपर नहीं थे, इसलिए इन्हें जेल जाना पड़ा।
चुनावी सफलता के अहंकार में एक मुख्यमंत्री का गुंडे की तरह व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़े
बिना दूल्हे के लड़की के दरवाजे पर पहुंची बारात तो दूल्हे की जगह बारातियों में आए युवक से करा दी शादी
गौ मूत्र लेने से दूर होता है फेफड़ों का इन्फेक्शन, मैं लेती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना: प्रज्ञा ठाकुर
युवक को कोरोना हुआ तो पेड़ पर बनाया आइसोलेशन वॉर्ड, कहा- घर में है जगह की कमी
चाकू की नोक पर अधेड़ उम्र के शख्स ने गर्भवती महिला के साथ किया रेप
किशोरी से छेड़खानी के बाद दो गुटों में संघर्ष, दरोगा भी घायल
दामाद ने ससुर की ब्लेड से गर्दन रेती, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब ने कोरोना मरीजों को दवा मुफ्त्त में बांटा