लालू का फुलवरिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो पति हुआ आगबबूला, पीढ़ा से पीट-पीटकर मार डाला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में आपराधिक आंकड़ों को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला राजद प्रमुख लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया का है. यहां बीते शनिवार को जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. जहां दो गुटों के बीच जमकर चाकू बाजी की घटना हुई. इस घटना में पंचायत के मुखिया और उनके बेटे समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस पर भी भारी पड़े बदमाश
घटना के बाद पंचायत के मुखिया ने वारदात कि जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. जिसके बाद हमलावारों ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. जिसके बाद पुलिस मौके से लौट गयी और मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. चाकूबाजी की इस घटना में फुलवरिया पंचायत के मुखिया अल्ताफ हुसैन और उनके बेटे अदनाम साईं समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात में घायल मुखिया की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.घायल मुखिया को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. बता दें कि फुलवरिया राजद प्रमुख लालू यादव का पैतृक गांव है.
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मुखिया अल्ताफ हुसैन ने अपने दरवाजे पर पंचायत बुलायी थी. जहां उज्जवल कुमार सिंह और राजकुमार सिंह कि मुखिया के साथ तीखी बहसबाजी हो गयी. बहसबाजी की घटना देखते ही देखते मारपीट और चाकूबाजी में बदल गयी. स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. लेकिन मनबढ लोगों की पुलिस के साथ भी बहसबाजी हो गयी. जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा था.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पंचायत
इधर, जब मामले की सूचना फुलवरिया पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान आनंद कुमार को दी. जिसके बाद एसपी ने पूरे घटना क्रम की जानकारी ली और मौके पर पांच थाना पुलिस को भेजा. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पंचायत में स्थिति तनावपूर्ण है. इस वजह से पंचायत में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो पति हुआ आगबबूला, पीढ़ा से पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो पति ने उसकी हत्या कर दी. यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बीघा गांव का है. घटना के बाद शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी से पैर दबाने के लिए कहा था. उसकी पत्नी की तबीय ठीक नहीं थी, इसलिए उसने पैर दबाने से मना कर दिया. इतनी सी बात पर आरोपी पति आगबबूला हो गया और लकड़ी के पटिए से पिटाई शुरू कर दिया. आरोपी पति ने अपनी पत्नी को तबतक पीटता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो गयी.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले ससुराल पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी पति मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी ने लकड़ी के पटिए से पीटकर मार डाला
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी रिंकी को पैर दबाने के लिए कहा था. पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण पैर दबाने से मना कर दिया. पत्नी की बात सुनकर पति आगबबूला हो गया और लकड़ी के बना पीढ़ा से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद रिंकी देवी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने रिंकी देवी के मायके वाले को दी.
पहले से करता था मारपीट
आरोपी के परिजनों के अनुसार, युवक पहले से ही सनकी प्रवृत्ति का है. इसे लेकर उसकी दवा भी चल रही थी. इसी के कारण उसे अपने गुस्से पर काबू नहीं रहता है. वही, मृतका रिंकी देवी के परिजन का कहना है कि आरोपी पहले से ही उसके साथ मारपीट करता था. कई बार आपसी समझौता भी हुआ था. लेकिन वह अपनी आदत से लाचार था. इसी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पति मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.