बिहार में जमीन दलालों ने लूट लिया एक करोड़ रुपये
फूल तोड़ने पर राक्षस बना पड़ोसी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना में अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक करोड़ रूपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो गई है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर से जुड़ा है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद नवादा की ओर फरार हुए हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला अशोक नगर में जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है.अपराधियों ने एक फर्जी जमीन की बिक्री प्रलोभन देकर रविशंकर, राजू और मुकेश को पैसा लेकर पटना बुलाया. ये तीनों जब पैसा लेकर पटना पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे जमीन के फर्जी दलालों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसा लूटकर फरार हो गए.
पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना है. जब अपराधी जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) डॉ0 के0 रामदास ने वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है. डॉ0 के0 रामदास ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है.
एक महीने से चल रही थी जमीन की डील की बात
कंकड़बाग थाने के प्रभारी नीरज ठाकुर का कहना है कि करीब एक महीने से जमीन की डील को लेकर अपराधियों से चल रही थी. आज खरीदार पक्ष एक करोड़ रुपए लेकर पहुंचा था, ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे. इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. कंकड़बाग में हुई इस घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनसे उनका मोबाइल फोन भी लूट लिए.
फूल तोड़ने पर राक्षस बना पड़ोसी
बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के पड़वा गांव में फूल तोड़ने को लेकर एक छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में घायल बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों के घर को घेर लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों कोसमझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही आरोपियों को पूरे परिवार के साथ हिरासत में ले लिया.
मासूम के आंख में लगी है गंभीर चोट
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्थानीय विलास मंडल की छह वर्षीय बेटी ने पड़ोसी पंकज झा के दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ लिया. इसी बात से नाराज पंकज झा ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को आनन-फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक बच्ची की एक आंख में काफी जख्म है.
कार्रवाई में जुटी है पुलिस : एएसपी प्रवेंद्र भारती
वहीं एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि फूल तोड़ने को लेकर बच्ची के साथ मारपीट की गई. जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है, विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और आरोपी पंकज झा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- यह भी पढ़े………….
- राजेश कुमार राम बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
- डॉ अभिषेक कुमार सिंह रेडक्रॉस सीवान के अध्यक्ष बने
- नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से राज्यपाल आचार्य देवव्रत की शिष्टाचार भेंट