Breaking

सेवा निवृत शाखा प्रबंधक की पुस्‍तैनी जमीन पर भू माफियाओं की नजर पड़ी, चहारदीवारी तोड़ कर दिए मिट्टी भराई

सेवा निवृत शाखा प्रबंधक की पुस्‍तैनी जमीन पर भू माफियाओं की नजर पड़ी, चहारदीवारी तोड़ कर दिए मिट्टी भराई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सुशासन बाबू के अधिकारी धृतराष्‍ट्र बनकर बैठे

थाना से लेकर पीएम तक किया शिकायत नहीं हुई कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार):

सीवान में जंगलराज आ गया है। बीस वर्ष पहले जिस तरह सीवान में भू माफिया,अपराधी लोगों के पुस्‍तैनी, निजी जमीन पर जबरन कब्‍जा जमा लेते थे और पुलिस चुपचाप देखती थी वैसा ही आज हो रहा है। सीवान में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। नया बाजार निवासी सेवा निवृत शाखा प्रबंधक  सतीशचंद्र जयसवाल की पुस्‍तैनी जमीन मखदुम सराय मोड़ के पास डा0 इसरायल के क्लिनिक के पास में हैं। जिसका चहारदीवारी वर्षो से किया हुआ था। लेकिन  भू माफियाओं की नजर इस जमीन  पर पड़ी और जेसीबी से चहारदीवारी गेट तोड़कर उसमें मिट्टी भर दिये है और आगे के कार्य करने के लिए ईट भी जमीन पर गिरा दिए हैं।

इसकी शिकायत जमीनी मालिक सतीशचंद्र जयसवाल ने नगर थाना से लेकर पीएम तक किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्‍टे भूमाफिया उनको जानमाल की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर उतर बिहार ग्रामीण बैंंकआफिसर कांग्रेस इंटक मुजफ्फरपुर के महामंत्री अरूण कुमार सिंह ने बिहार के मुख्‍य सचिव, मुख्‍यमंंत्री, डीजीपी बिहार, आईजी मुजफ्फरपुर , डीआईजी सारण, एसपी सीवान को आवेदन देकर सेवा निवृत शाखा प्रबंधक की जमीन पर हो रही कब्‍जा को रोकवाने और जानमाल की सुरक्षा की  गुहार लगाया है।

गौरतलब हो कि सीवान में लोगों के पुस्‍तैनी जमीन पर पहली बार कब्‍जा नहीं किया जा रहा है। इस तरह आये दिन होते हैं और भू माफिया फर्जी कागजात बनवाकर पुलिस के मिली भगत से लोगों के जमीन पर कब्‍जा जमा लेते हैं। जमीन मालिक थाना पुलिस, कचहरी का चक्‍क्‍र लगाते रहते हैं और भू माफिया जमीन पर कब्‍जा जमाकर महल खड़ा कर देते है या उसे बिक्री कर देते हैं।

भूमाफियाओं की मिली भगत रेकार्ड रूम तक :  सीवान नगर के लक्ष्‍मीपुर निवासी राजमुन्‍नी देवी का भी पुस्‍तैनी जमीन पर भू माफिया फर्जी कागजात बनाकर उसको बेंचने लगे। हद तो तब हो गई कि भू माफिया अंचल कार्यालय के रजिस्‍टर टू और सारण रेकार्ड रूम के रजिस्‍टर में सही कागजात फाडकर गलत कागज लगा दिए। लेकिन तत्‍कालिन सारण डीएम ने मामले की जांच कर इसमें संलिप्‍त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजा था।

यह भी पढ़े

घर-घर दस्तक देगी मोटरसाइकिल मोबाइल टीम, इनकार करने वाले लाभार्थियों को देगी वैक्सीन

महापर्व छठ पूजा में घर आये प्रवासी मजदूरों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

जहरीली शराब पीने से मनोरंजन सिंह की मौत से मचा कोहराम

Leave a Reply

error: Content is protected !!