Breaking

भू माफियाओं ने नदी पर बना दिया निजी पुल,कैसे?

भू माफियाओं ने नदी पर बना दिया निजी पुल,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 बिहार के पूर्णिया में भू माफियाओं के कारनामों की खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रहमतनगर में कारी कोसी नदी पर माफियाओं ने प्राइवेट पुल बनवा दिया. इसका निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस पुल के बनाये जाने की भनक नगर निगम को भी नहीं लगी. इस पुल को बनवाने के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है. इन लोगों ने निजी पुल इसलिए बनवाया ताकि जमीन का भाव बढ़ सके. जमीन की कीमतों में कई गुना इजाफा हो सके.

विरोध के बाद लौटना पड़ा

स्थानीय लोगों की मानें तो जमीन माफियाओं ने इन जमीनों को बहुत सस्ते दाम में खरीदा और पुल का निर्माण कराया. उनकी योजना थी कि पुल बनवाकर लोगों में यह बात पहुंचे की सरकार इस इलाके में किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेगी. इससे सस्ते दाम में खरीदी गई जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और वो कई गुना मुनाफा कमा लेंगे.

इस मामले पर नगर कमिश्नर का कहना है कि नदी पर पुल बनाये जाने की कोई योजना नगर निगम के पास नहीं है. इस बारे में जानकारी हासिल करने के बाद कार्रवाई होगी. इसके बाद जब जेसीबी पुल को तोड़ने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया और नगर निगम की टीम को बिना तोड़े ही वापस लौटना पड़ा.

DM मामले में बोलने से बच रहे

इस मामले में मीडिया की लगातार पहल के बाद प्रशासन सजग जरूर हुआ है, लेकिन जिलाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वह इसे नगर आयुक्त का मामला बताकर टालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुल पर भी मामला सामने आने के बाद पहले तो खुल कर कुछ नहीं बोला गया।

नगर आयुक्त ने तोड़ी चुप्पी

पूर्णिया के नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि यह पुलनुमा संरचना बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण के लिए न तो जल संसाधन विभाग से अनुमति ली गई है और न ही नगर निगम से कोई स्वीकृति प्राप्त है। यह मामला गंभीर है और खबर मिलते ही उन्होंने अमीन को जांच का आदेश दिया है। अमीन से कहा गया है कि वह भूमि मापी कर जांच करें और बताएं कि यह निर्माण निजी भूमि पर हो रहा है या नदी की धार पर।

भूमाफिया ने खड़ा कर दिया पुल

तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोई तात्कालिक निर्माण नहीं है, बल्कि पिछले 10 दिन से यह काम चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भू-माफियाओं ने नदी के उस पार स्थित किसानों से भूमि को सस्ते दामों पर खरीद लिया है। अब अगर यह पुल बन जाता है तो उस पार की भूमि की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी, जिससे भू-माफिया उसे मनमाने दामों पर बेचने की योजना बना रहे हैं।

अब पुल तोड़ने का ग्रामीण ही कर रहे विरोध

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस अवैध पुल निर्माण के खिलाफ आगे क्या कदम उठाता है। जब प्रशासन ने इस पुल को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेजा, तो स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और बुलडोजर को वापस भेज दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!