हाईकोर्ट से स्टे ऑडर लाने के बाद अब भूमि मालिक का सत्याग्रह
# छपरा में डबल डेकर पर लग सकता है ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार )
छपरा की बिना खाता/खेसरा वाली ज़मीनों को सरकारी बताया जा रहा है। ज़मीन की खरीद-बिक्री, बैंक लोन और भवन-निर्माण के लिए मैप पर रोक लगा दिया गया है।यहाँ तक कि डबल डेकर अधिग्रहण के एवज में मुआवजा और पुनर्वास की जगह भीख के रूप में सांत्वना राशि दी जाने की बात चल रही है।
छपरा भूमि मालिकों ने प्रशासन के खिलाफ हाई कोर्ट मे रिट याचिका दायर की थी एवं पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ।भूमि मालिकों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी के शाही ने बहस किया। माननीय पटना हाई कोर्ट ने रिट याचिका सुन कर अंतरिम स्टे लगा दिया है। स्टे के कारण अब फ्लाइओवर के रास्ते मे आने वाले मकानों को नहीं तोड पाएगा। प्रशासन के एक्स गृतिया ex gratia राशि देने वाले पत्र पर भी स्टे लग चुका है।टोपो लैंड topo land को सरकारी जमीन मानते हुए उस पर जमाबंदी पर लगे रोक को भी हाई कोर्ट ने स्टे कर दिया है। अगली सुनवाई तक प्रशासन इन मुद्दों को ले कर आम जनता को परेशान नहीं कर पाएगी।
डबल डेकर पुल के निर्माण के दौरान प्रशासन द्वारा छपरा शहर की अधिकांश ज़मीन को सरकारी मान लेने के विरोध मे एवं अधिग्रहण व मुआवजे के सन्दर्भ में लिए जा रहे मनमाने फैसलों के विरोध में भूमि स्वामी कल सुबह शुक्रवार 10 बजे म्युनिसिपल चौक पर सत्याग्रह करेंगे।
छपरा भूमि स्वामी संगठन के सचिव श्री अतुल कुमार ने बताया कि हम छपरा के लोग सरकार के हर विकासोन्मुख कार्य में कंधे से कंधा मिला कर चलने वाले। अरबों का राजस्व व हज़ारों नौकरियां देने वाले समुदाय से डबल डेकर निर्माण हेतु अन्यायपूर्ण तरीक़े से बिना मुआवज़ा और पुनर्वास की व्यवस्था के ज़मीनें छीनी जा रही है। हमारे साथ जाने-अनजाने में हो रही यह त्रासदी एक लोककल्याणकारी देश के लिए अशोभनीय है। हाई कोर्ट से मिली राहत बस एक शुरुआत है।
छपरा नगर भूमि स्वामी संगठन के अध्यक्ष पांडे शैलेश कुमार कहते हैं कि हम सभी पीड़ित न्याय की गुहार लगाने हेतु दांडी कूच दिवस दिनांक-12/03/21 दिन- शुक्रवार सुबह 09 बजे गाँधी चौक से म्युनिसिपल चौक तक शांति पूर्ण मार्च करेंगे। साथ हीं उक्त तिथि को हम सभी पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक म्युनिसिपल चौक के पश्चिम धरना-स्थल पर अहिंसक, लोकतांत्रिक,शांतिपूर्ण सत्याग्रह भी करेंगे। छपरा नगर भूमि स्वामी संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सभी सम्मानित नगरवासियों के सहयोग एवं एकता के लिए कोटि कोटि धन्यवाद।
छपरा नगर भूमि स्वामी संगठन की कार्यकारी समिति में श्री दिवाकर गुप्ता, श्री वीरेंद्र ब्याहुत, डॉ विवेक मिश्रा, श्री शैलेश गुप्ता, श्री मोहम्मद परवेज़, अधिवक्ता प्रदीप कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री रितेश शामिल हैं
यह भी पढ़े
सीवान में हुई सड़क दुर्घटना में कार्यपालक सहायक के साथ फाइनेंस कर्मी की मौत
पत्नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर.
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA महंगाई भत्ता.
पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा कोरोना टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्या.