जमीन सर्वे : भंटापोखर पंचायत में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

जमीन सर्वे : भंटापोखर पंचायत में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

सीवान  सदर प्रखंड के पंचायत भवन भंटापोखर में शुक्रवार से जमीन सर्वे के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इस दौरान मझवलिया, चकरा, देवापाली, भंटापोखर, गोपलापुर व अखैनियां के सैकड़ों रैयतों व जमीन मालिकों को अलग-अलग तरह के कागजात नहीं होने से उत्पन्न समस्याओं का त्वरित समाधान कर वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। मौके पर अमीन अमित कुमार ने रैयतों व भूमिधारकों से विभागीय आदेश के आलोक में 15 सितंबर तक आवेदन जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन के साथ- साथ ऑनलाइन भी लोग आवेदन दे सकेंगे।

रैयतों को देने हैं ये कागजात….

अमीन अमित कुमार ने बताया कि रैयतों व भूमिधारकों को स्व- घोषणा ( प्रपत्र-2) के साथ जमीन के कागजात देने पड़ेगे। अगर जमीन उनकी खतियानी है तो वंशावली प्रपत्र-3 (1), आपसी बंटवारा के कागजात, खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो), सक्षम न्यायालय का आदेश (यदि हो), आधारकार्ड की छायाप्रति, जमाबंदी व मालगुजारी रशीद (यदि हो) आदि देने होंगे।

इसी तरह जमीन खरीदगी हो तो भू- धारी को केवाला एवं अद्यतन लगान रसीद देने होंगे। केवाला के साथ वैध कागजात नहीं देने की स्थिति में किसी भी रैयत के नाम से जमीन का खाता नहीं खोले जाने की बातें कही गई है।

वहीं स्पेशल सर्वे अमीन उपलक्ष्य श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी जमीन अब भी हर हाल में सरकार की रहेगी। सरकारी जमीन का खाता किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं खोला जाएगा। विभागीय निर्देश का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। पट्टा पर दिए गए जमीन पर बसे व्यक्ति और परिवारों का स्वामित्व रहेगा, लेकिन उस जमीन की बिक्री नहीं कर पाएंगे।

वैध कागजात से मिलेगा मालिकाना हक

मौके पर कर्मचारी संदीप कुमार ने बताया कि जमीनों के सर्वे लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार आपकी जमीन को छीन नहीं रही बल्कि इसके जरिये आपको अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल पाएगा। यदि किसी जमीन की दो बार रजिस्ट्री हुई है तो वंशावली में जायज हिस्सेदार के द्वारा हिस्सा के अनुसार फर्स्ट रजिस्ट्री ही वैध मानी जाएगी।

मौके पर रैयत वीरेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, शिक्षक मिथिलेश कुमार, वार्डर प्रदीप कुमार सिंह, मनजीत कुमार, मुखिया पति मंजेश रजक, कमलेश पड़ित, चकरा चक्रवर्ती सुदामा यादव, अखिलेश्वर प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद, उपेंद्र साह समेत सैकड़ो भू-स्वामित्व धारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 नमक लदा पिककप का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा, बाल बाल बचे लोग

मोतिहारी में दो लाख के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की भी हो रही जांच…

पिलुई गंडक नहर पुल के समीप क्षतिग्रस्त बिजली का पोल गम्भीर हादसे को  दे रहाआमंत्रण

34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली से 20 रुपये ली थी रिश्वत, अब होगी गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद

रौनक के लिए शिक्षक दिवस काल बन गया, संदिग्‍ध स्थिति में डूबने से हुई मौत

दंपति के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 5 गिरफ्तार:अभियुक्त के मोबाइल में मिला अर्धनग्न कर घुमाते समय का

वीडियो, एसडीपीओ ने पीसी करके दी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!