छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब की जब्त
उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से पुलिस ने एक पिकअप वैन, एक बाइक के साथ 70 कार्टन अंग्रेजी शराब एवं करीब दो सौ लीटर देसी शराब भी जब्त की है। जिला उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 70 कार्टन विदेशी शराब तथा करीब दो सौ लीटर देसी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं इस दौरान एक पिकअप वैन एवं एक बाइक भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन की तलाशी ली गई तो वैन से 41 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसके बाद वैन सवार दो धंधेबाज राहुल सिंह एवं सूरज सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हाचक गांव के समीप से छिपाकर रखी गई 29 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्थानीय निवासी सलाउद्दीन उर्फ सादिक मियां को गिरफ्तार किया है। वहीं टीम के द्वारा गड़खा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो सौ लीटर देसी शराब के साथ शराब विक्रेता सुनील चौधरी को दबोच लिया है। वहीं मांझी थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में बाइक सवार राजेश रजक को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। विगत 13 मार्च को भी उनके द्वारा एक टैंकर से 20 लाख रुपये की शराब बरामद की गई थी।