वाराणसी में रोटरी गंगा द्वारा वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल का वितरण
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रोटरी क्लब वाराणसी गंगा एवं काशी कुष्ठ सेवा संघ, संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर भोलानाथ, श्री मंगला प्रसाद भोलानाथ क्षय चिकित्सालय, हीरामणपुर, आशापुर, सारनाथ द्वारा आज प्रातः से ही परिसर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, इसमें डॉक्टर वीके तिवारी, डॉक्टर ज्योति यादव, डॉक्टर अखिलेश यादव, डॉक्टर अंसारुल्लाह अख्तर, डॉ विपुल नारायण सिंह, डॉक्टर अक्षय गुप्ता आदि विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लगभग 200 लाभार्थियों को जांच कर दवा प्रदान की गई, इसमें ज्यादातर स्कीन के रोगी को डॉक्टर वीके तिवारी, चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा उन्हें उचित सलाह मशवरा एवं दवा प्रदान की गई।
उक्त अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा 1000 कंबल बांटने का जो लक्ष्य है, उसी कड़ी में आज समस्त लाभार्थी को एवं कुष्ठ रोगी एवं वृद्ध आश्रम को प्रचुर मात्रा में कंबल प्रदान किए गए। सभा को संबोधित करते हुए काशी कुष्ठ सेवा संघ के मंत्री एवं मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल जी द्वारा कहा गया कि मानव की सेवा सच्ची सेवा है, कब भगवान लाभार्थी के रूप में मिल जाए यह किसी को मालूम नहीं है, रोटरी का मूल उद्देश्य सेवा करना है, उसी कड़ी में लगातार 15 दिनों से कंबल का वितरण किया जा रहा हे। यह क्रम ठंड को देखते हुए लगातार जब तक रहेगा, जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि काशी कुष्ठ सेवा संघ परिसर में प्रतिदिन रोगियों की सेवा की जाती है, और ओपीडी द्वारा मरीजों को देख कर उचित दवा आदि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के आयोजन में अनिलचंद जैन क्लब ट्रेनर, डॉ शोभनाथ सिंह, हरेकृष्ण कक्कड़ जी, प्रदीप कुमार एवं काशी कुष्ठ सेवा संघ के श्री रमेशचंद्र श्रीवास्तव बाबाजी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा।