चतरा जिले में अफीम का सबसे बड़ा खेप बरामद
31 किलो 250 ग्राम सूखा अफीम और 22 किलो 700 ग्राम डोडा के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, चतरा, (झारखंड)
झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया : कुन्दा थाना प्रभारी परमानन्द कुमार मेहरा ने 31 किलो 250 ग्राम सूखा अफीम और 22 किलो 700 डोडा के साथ दो पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। गरफ्तारी को लेकर सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने अपने सिमरिया कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग अफीम छुपा कर घर में रखे हुए है। इसकी सत्यापन को लेकर एक टीम गठित की गयी ।
टीम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार, एएसआई मदन कुमार सिंह, एवं थाना सशत्र बल के संयुक्त टीम ने शम्भू गंझू, पिता धनु गंझू, वीगन गंझू पिता शम्भू गंझू जो रिश्ते में दोनों पिता पुत्र हैं ग्राम बनिया डीह टोला सखुआ थाना कुन्दा को घर में छापेमारी के दौरान घर में छुपा कर रखा गया 31 किलो 250 ग्राम सूखा अफीम तथा 22 किलो 700 ग्राम डोडा के साथ दोनों अभियुक्तों के साथ बरामद किया गया।
वहीं एक अन्य उसी गांव के भोला यादव के घर में तलासी के दौरान दो किलो पांच सौ पच्चास गीला अफीम बरामद किया गया। जिसमें भोला यादव झाडी का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों को कुन्दा काण्ड संख्या 23/2023 के तहत धारा 15/18/20/22/25(A) 29/30 एनडीपीएस के तहत दोनों की न्यायिक हिरासत में चतरा भेज दिया गया है। बता दें कि जिले में पहली बार इतनी बड़ी अफीम की खेप किसी खर से बरामद किया गया है । जिससे साफ़ जाहिर होता है की चतरा जिला को छोटा आफगानिस्तान बनाने में तस्करों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। आखिर कब होगा चतरा नशामुक्त एवं अफीम मुक्त जिला।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: सरिता कुमारी ने 412 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा
Zeenat Aman इंस्टाग्राम पर नहीं पोस्ट करेंगी 3 से ज्यादा विज्ञापन वाले पोस्ट, जानें इसके पीछे का राज
माता की सत्कर्मों से मैंने दूसरे जन्म को प्राप्त किया- विक्रांत पाण्डेय।
Gadar 2: क्यों अमीषा पटेल का हाथ थामते ही सनी देओल का हो गया था बुरा हाल, सरेआम कह दी ऐसी बात