राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस की कार्रवाई

राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस की कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / गागंरक्षी दल जाँच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जाँच की जा रही है।

* चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के मुख्य निकास द्वार के पास शोभा देवी, उम्र 50 वर्ष, पत्ति वासुदेवः साह, सा० गोपालपुर, थाना हुसैनगंज, जिला सिवान को एक थैला में रखे 09.690 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सिवान रेल थाना कांड सं0-317/23, दिनांक 07.12.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 में न्यायिक हिरासत मेजा गया।

• येकिंग के दौरान थावे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर शौचालय के पास अंकुश कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे० विजय यादव, सा० चौबे टोला वार्ड सं0-10, थाना बरौली, जिला गोपालगंज को एक पिट्दू बैग में रखे 03600 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सिवान (थावे) रेल थाना कांड सं0-318/23, दिनाक 07.12.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में न्यायिक हिरासत भेजा गया।

• चेकिंग के दौरान छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं०-01 पर पंकज कुमार राय, उम्र 29 वर्ष, पे० स्व० लालबाबू राय, सा० आनिहारी, थाना अवतार नगर, जिला त्तारण को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर छपरा कचहरी रेल थाना दैनिकी सं0-194/23, दिनांक-07.12.23, पारा-37 (सी) बिहार गद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 में निरूद्ध किया गया।

* सेकिग के दौरान छपरा कवहरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-03 पर खड़ी गाढ़ी सं0-15113 अप गोमतिनगर एक्सप्रेस के गार्ड कोच के आगे दूरारा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक थैला से 06.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में छपरा (छपरा कचहरी) रेल थाना कांड सं0-266/23. दिनांक-07 12.23, धारा-30 (९) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद सशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

* चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खडी गाडी सं0-12562 डा० स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कोच स० डी०-06 के शौचालय के पास लावारिश दो पिट्ठु बैग से 12060 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-421/23, दिनाक 07.12.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

• बेकिंग के दौरान छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर राजा बाबु कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे० अवधेश राय, सा० जमौनपुर, थाना डेरनी, जिला छपरा तथा राम उदार महतो, उम्र 35 वर्ष, पे० स्व० हरि महतो, सा० मुदरही सिन्धुआ काली, थाना लदनिया, जिला मधुवनी को चोरी के मोबाईल-04 तथा नगद-260/-रुपया के साथ गिरफ्तार कर छपरा रेल थाना काड सं०-267/23. दिनाक 07:12:23, धारा-379/411/414 भा०द०वि० में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

* चेकिंग के दौरान बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं०-01 पर पैदल उपरगामी पुल के पास 1 उर्मिला कुमारी, उम्र 55 वर्ष, पति शंकर सिंह चौहान, सा० टावर टाउन, हाउस सं०-20, थाना किकार कुर्ला, जिला जलघर (पंजाब), 2 मिन्दु देवी, उम्र 23 वर्ष, पति राकेश सहनी, सा० बल्हा, वार्ड सं० -03, थाना लालगंज, जिला वैशाली के साथ 05 माह की बच्चा तथा 3 सपना कुमारी. उम्र-19 वर्ष, पे० सपत पटेल, सा० बेलबनवा, वार्ड स०-09, थाना नगर, जिला मोतिहारी को चरस 04.330 किलोग्राम तथा मोबाईल-02 के साथ गिरफ्तार कर सगीली (बेतिया) रेल थाना कांड सं0-77/23, दिनाक-07 1223, धारा-08/22(b)ii(B) एन०डी०पी०एस० एक्ट में न्यायिक हिरासत भेजा गया।
बरामदगी की विवरणी
(1) विदेशी शराब- 32.100 लीटर (3) चरस-04.330 किलोग्राम (5) कांडो में गिरफ्तारी-08 (2) मोबाईल-06 अद (4) नगद-260/-रुपया

यह भी पढ़े

श्रीशिव स्तुतिः वन्दे शिवं

मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान के यहां से करोड़ों की संपति निगरानी ने किया जप्‍त

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को क्षत्रिय समाज ने श्रद्धांजलि दी कहा गोगामेड़ी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

चांदपुरा पंचायत तथा पचलख पंचायत में हुए अग्निकांड में सांसद विधायक ने हर संभव सहयोग का दिया आश्‍वासन

Leave a Reply

error: Content is protected !!