रामोजी राव को दी गई अंतिम विदाई

रामोजी राव को दी गई अंतिम विदाई

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दिग्गज प्रोड्यूसर और हैदराबाद फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का कल निधन हो गया था। आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार आज हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुआ। तेलंगाना सरकार के राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया जिसका वीडियो ANI ने शेयर किया है. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके अलावा परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों और फिल्म सिटी तथा रामोजी ग्रुप की कंपनियों के कर्मचारियों ने रामोजी राव को अश्रुपूर्ण विदाई दी है.रामोजी फिल्म सिटी में 100 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई हिट मूवीज शामिल हैं. फिल्म बाहुबली, आरआरआर, चेन्नई एक्सप्रेस, सालार, हनुमान सहिक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है.

तेलुगु देसम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू भी आए नजर

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नजर आए, वहीं तेलुगु देसम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू  ने भी इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आंध्र प्रदेश सरकार ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी नामित किया था। वहीं राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि वह रविवार और सोमवार (9 और 10 जून) को राजकीय शोक मनाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित इन नेताओं ने जताया शोक

बता दें कि तेलंगाना के हैदराबाद के स्टार अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, इस दौरान उनका निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनकी उम्र 87 साल बताई जा रही है।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को राव के निधन पर शोक व्यक्त किया।

वहीं नरेंद्र मोदी ने भी उनके लिए श्रद्धांजलि व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं रामोजी राव के बारे में सोचता हूं,तो मुझे एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति की याद आती है,जिनकी प्रतिभा का कोई सानी नहीं है। वह एक किसान परिवार से थे और उन्होंने सिनेमा, मनोरंजन, मीडिया, कृषि, शिक्षा और शासन जैसी विविध दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। लेकिन उनकी पूरी जीवन यात्रा के दौरान जो चीज आम रही वह थी वो थी उनकी विनम्रता और जमीनी स्तर से जुड़ाव। इन गुणों ने उन्हें व्यापक स्तर के लोगों का प्रिय बना दिया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!