अनंत यात्रा पर लता दी,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.

अनंत यात्रा पर लता दी,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाई और भतीजे ने दी मुखाग्नि

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लता जी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत गाया था, आज उसके राइटर प्रदीप का जन्मदिन

ये वसंत हमसे रूठ गया, सदा के लिए… भारत ने अपना रतन खो दिया… लता जी नहीं रहीं। ये सरस्वती का सुर विराम है।

उमर 92 साल हो चुकी थी। कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं भी, लेकिन आखिरकार रविवार सुबह सवा आठ बजे हम सबको, देश को, दुनिया को ना कह गईं। इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा।

पंचतत्व में विलीन हुईं लता दीदी
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर रविवार की शाम अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हो गईं। भाई हृदयनाथ और भतीजे आदित्य ने मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 7 बजकर 16 मिनट पर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा, मीना मौजूद थीं।

नरेंद्र भाई ने लता दीदी को प्रणाम किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र भी लता जी को श्रद्धांजलि देने मुंबई पहुंचे। उन्होंने लता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद तीनों सेनाओं ने स्वर कोकिला को अंतिम विदाई दी। फिर उनके परिवार के रीति-रिवाज के मुताबिक धार्मिक कर्मकांड पूरे किए गए।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, NCP चीफ शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सुप्रिया सुले, पीयूष गोयल, अजित पवार समेत कई राजनेता लता जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, जावेद अख्तर, रणबीर कपूर और श्रद्धा समेत कई कलाकार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं।

NCP चीफ शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उद्धव ठाकरे समेत कई राजनेता मौजूद थे
NCP चीफ शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उद्धव ठाकरे समेत कई राजनेता मौजूद थे
लता जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे शाहरुख खान, उनके साथ बैठे हुए हैं सचिन तेंदुलकर।
लता जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे शाहरुख खान, उनके साथ बैठे हुए हैं सचिन तेंदुलकर।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
इससे पहले, सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। लता जी की पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंची थी।

लता जी के घर प्रभु कुंज के बाहर उन्हें सलामी देते हुए सेना और पुलिस के जवान।
लता जी के घर प्रभु कुंज के बाहर उन्हें सलामी देते हुए सेना और पुलिस के जवान।
आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पुलिस के जवानों ने लता जी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पुलिस के जवानों ने लता जी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम दर्शन के लिए लोग दो घंटे पहले से कतार में लगे हुए हैं।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम दर्शन के लिए लोग दो घंटे पहले से कतार में लगे हुए हैं।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करते हुए BMC कर्मचारी।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करते हुए BMC कर्मचारी।
लता जी के पार्थिव शरीर को आर्मी के जवानों ने पूरे सम्मान के साथ सेना के ट्रक में रखा।
लता जी के पार्थिव शरीर को आर्मी के जवानों ने पूरे सम्मान के साथ सेना के ट्रक में रखा।
अंतिम यात्रा की शुरुआत से पहले लता जी को सलामी देते हुए आर्मी और नेवी के जवान।
अंतिम यात्रा की शुरुआत से पहले लता जी को सलामी देते हुए आर्मी और नेवी के जवान।
लता जी को अंतिम विदाई देने हजारों की संख्या में आम लोग मुंबई की सड़कों पर उतर आए।
लता जी को अंतिम विदाई देने हजारों की संख्या में आम लोग मुंबई की सड़कों पर उतर आए।
लता जी के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में रखा गया है, उस पर उनका बड़ा पोस्टर लगा है।
लता जी के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में रखा गया है, उस पर उनका बड़ा पोस्टर लगा है।
भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके निवास से शिवाजी पार्क ले जाते हुए सैन्य बलों के जवान।
भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके निवास से शिवाजी पार्क ले जाते हुए सैन्य बलों के जवान।

अमिताभ से लेकर तेंदुलकर तक पहुंचे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
गीतकार जावेद अख्तर ने प्रभु कुंज स्थित लता जी के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गीतकार जावेद अख्तर ने प्रभु कुंज स्थित लता जी के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बॉलीवु़ड सिंगर पंकज उधास अपने परिवार के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बॉलीवु़ड सिंगर पंकज उधास अपने परिवार के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
लता जी के पार्थिव शरीर को घर से शिवाजी पार्क ले जाने के लिए अलग एंबुलेंस भी लाई गई थी।
लता जी के पार्थिव शरीर को घर से शिवाजी पार्क ले जाने के लिए अलग एंबुलेंस भी लाई गई थी।
लता जी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई देने पुलिस बैंड दोपहर में उनके घर पहुंच गया था।
लता जी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई देने पुलिस बैंड दोपहर में उनके घर पहुंच गया था।
भारत रत्न लता मंगेशकर को विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे आर्मी और नेवी के जवान।
भारत रत्न लता मंगेशकर को विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे आर्मी और नेवी के जवान।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करते हुए सरकारी कर्मचारी।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करते हुए सरकारी कर्मचारी।
लता जी के अंतिम संस्कार में कई VVIP पहुंचे हैं, लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
लता जी के अंतिम संस्कार में कई VVIP पहुंचे हैं, लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

अपडेट्स

  • स्वर कोकिला के निधन की खबर मिलने के बाद PM मोदी ने गोवा में अपनी वर्चुअल रैली निरस्त कर दी है।
  • लता जी के सम्मान में भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने लता जी के सम्मान में सोमवार का सार्वजनिक अवकाश और तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने लता जी के सम्मान में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।

– सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर राजस्‍थान और मध्य प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

– राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लता जी देश की धरोहर हैं, उनकी कमी हमेशा खलेगी। ऐसी हस्ती सदियों-सदियों तक अमर रहती हैं। उनके गीत सदाबहार हैं।

 नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

– महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कल (7 फरवरी) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गायिका लता मंगेशकर के निधन पर राज्‍य सरकार कल (7 फरवरी) आधे दिन का शोक मनाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 15 दिनों के लिए हर सार्वजनिक स्थान, सरकारी कार्यालय और ट्रैफिक सिग्नल पर भारत रत्न लता मंगेशकर के गाने बजाने की घोषणा की।

– अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लता जी खुद अमर हैं और उनकी ही तरह उनके गाने भी अमर हैं। 80 सालों तक लता जी ने अपने गानों से देश की सेवा की है। लता जी को जितने ख़िताब दिए गए, मुझे लगता है कि उन ख़िताबों ने नहीं बल्कि लता जी ने उन्हें लेकर उनख़िताबों की शोभा बढ़ाई है।

– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब तक भारतीय गीत संगीत लोगों का मनोरंजन करेगा तब तक लता दीदी की आवाज़ भी सुनी जाती रहेगी। देश की लगभग हर भाषा में गीत गाकर उन्होंने अपनी आवाज़ के माध्यम से देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। मेरी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को ये असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

-बृहन्मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार के मैदान में पहुंचेंगे, जिसके बाद लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15- 6:30 बजे किया जाएगा।

-लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कहने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनके घर प्रभुकुंज पहुंच गए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटी श्वेता बच्चन भी प्रभुकुंज पहुंची हैं।

-लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर प्रभुकुंज पहुंचने के बाद उनके घर लोगों का तांता लग गया। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग उनके घर पहुंच रहे हैं।

– लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्‍पताल से घर ले जाया जा रहा है । उनके अंतिम दर्शन के लिए सचिन तेंदुलकर, महाराष्‍ट्र के सीएम समेत अन्‍य नेता भी अस्‍पताल पहुंचे हैं। अस्‍पताल से उनका घर दस मिनट की दूरी पर है।

– ब्रीच कैंडी से लेकर उनके घर और फिर शिवाजी पार्क तक एक ग्रीन कारिडोर बनाया गया है, जिससे उनकी अंतिम यात्रा में कोई परेशानी न आए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा।

– उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। शिवाजी पार्क में भी तैयारी जोरों पर हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता की गई है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 1987 में लता मंगेशकर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया था। वर्ष 2001 में उन्‍हें राष्ट्र के लिए उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वो इस सम्मान को पाने वाली एमएस सुब्बुलक्ष्मी के दूसरी महिला गानयिका हैं। इसके अलावा फ्रांस ने भी उन्हें वर्ष 2007 में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार आफ द लीजन आफ आनर से सम्मानित किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!