संसद भवन में लता दीदी की तस्वीर लगाई जाये–सीमा द्विवेदी,भाजपा सांसद.

संसद भवन में लता दीदी की तस्वीर लगाई जाये–सीमा द्विवेदी,भाजपा सांसद.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लता दीदी की स्मृति में केंद्र सरकार जारी करेगी विशेष डाक टिकट.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत रत्न लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं है। इसी रविवार को बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया था। वहीं, अब संसद में लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने की मांग उठी है। भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी ने संसद भवन में गायिका लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था निधन

बता दें कि 92 वर्षीय लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। 8 जनवरी को कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वो तभी से आइसीयू में थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। लता मंगेशकर के निधन की वजह मल्टी-ऑर्गन फेल्योर को माना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता जी को श्रद्धांजलि दी और मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और केंद्र सरकार ने उनकी याद में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। देश की केंद्र सरकार ने उनकी स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है। वर्तमान में केंद्र प्रस्तावित स्मारक टिकट के कुछ डिजाइन विकल्पों पर विचार कर रहा है। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्मारक डाक टिकट के डिजाइन पर प्रारंभिक काम शुरू हो गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में वैष्णव ने कहा, “यह हम सभी की ओर से गायिका लता मंगेशकर को एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोगों के दिलों और जीवन को छुआ। स्टाम्प के डिजाइन पर काम चल रहा है और इसे उपयुक्त अवसर पर इसे लान्च किया जाएगा।”

एएनआई के मुताबिक, मौजूदा वक्त में एक टीम प्रस्तावित स्मारक टिकट के डिजाइन के विवरण को देख रही है। अनुमान है कि तीन तरह के डाक टिकटों पर विचार किया जा रहा है। डाक टिकट या तो एक पेंसिल स्केच स्टैम्प या उनकी सबसे लोकप्रिय तस्वीरों में से एक चित्र हो सकता है या उनके चेहरे के सामने माइक दिखाते हुए एक तस्वीर भी हो सकती है जो बेहद लोकप्रिय है। सरकार 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती के मौके पर डाक टिकट जारी करने पर विचार कर रही है।

लता मंगेशकर का बीते काफी वक्त से इलाज जारी था। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पिछले दिनों वो कोविड-19 से भी संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बनी हुई थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका को श्रद्धांजलि दी और मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। लता दीदी के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और केंद्र सरकार ने उनकी याद में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!