स्व महेंद्र प्रसाद शाही का आदेश आज भी सीवान इकाई के लिए मान्य-महासचिव
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान की पूर्व निर्धारित बैठक की अध्यक्षता पंचानंद मिश्र कार्यकारि अध्यक्ष ने करते हुए बिहार प्रदेश महासचिव नागेंद्रनाथ शर्मा का प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
निराला नगर स्थित संघ भवन में आयोजित समारोह को प्रदेश महासचिव नागेंद्रनाथ शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रामप्रवेश सिंह को जो जिम्मेवारी स्व महेंद्र प्रसाद शाही ने सीवान जिला के लिए प्रधान सचिव के रूप में चुनाव नही होने तक अधिकृत किया था वह आदेश आज भी है और भविष्य में चुनाव होने तक रहेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही सीवान जिला में मतपत्र के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत श्री सिंह के नेतृत्व में जिला सहित अंचलों का चुनाव सम्पन्न होगा। जिला में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बागडोर शिक्षको के भावना के अनुरूप श्री सिंह के जिम्मे होंगा।
समस्त कोटी के शिक्षको की समस्या का निराकरण बिहार राज्य प्राथमिक संघ के बैनर तले होंगा जिसकी रूपरेखा प्रधान सचिव रामपरवेश को प्राधिकृत कर दिया गया है।
कार्यकार प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह को महासचिव ने निदेशित किया की N I O S से आच्छादित शिक्षको/शिक्षिकाओं की वेतन भुगतान संबंधी मामलों नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति/अध्यतन वेतन भुगतान हेतु पदाधिकरी से मिल राज्य संघ को अवगत कराते रहेंगे। साथ ही साथ संघ भवन के साज सज्जा के लिए अध्यक्ष व प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षको के बीच आर्थिक सहायता के वास्ते आह्वान किया।
यह भी पढ़े
भागवत कथा सह अखंड अष्ठयाम व मां पार्वती प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकली गई
अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन
परिवहन विभाग के पत्र से ही खुली पटना डीटीओ की पोल…साल भर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ‘खानापूर्ति’