देर रात को रकौली घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत
परिजनों को सुबह मिली सूचना.अस्पताल पहुचकर शव का किया शिनाख्त
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रकौली गांव के समीप रकौली घाट से रविवार की रात को दाह संस्कार कर लौट रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई.सड़क पर खून से लथ पथ पड़े व्यक्ति को पुलिस की गश्ती दल ने देख इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डांक्टर ने परीक्षण कर मृत्य घोषित कर दिया.रात होने की वजह से मृतक का शिनाख्त नही हो पा रहा था।
जब दाह संस्कार से नही लौटने व सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर परिवार वालो को सुबह में लगी तब खोज खबर शुरू की.अस्पताल में रखे अज्ञात शव की पहचान मृतक के परिजनों ने डेहुरा गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार राम का 40 वर्षीय पुत्र छठु राम के रूप में की।
परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत पर घर मे कोहराम मच गया.माता लालमती देवी व पत्नी बेबी देवी सहित दो बेटे व एक बेटी का रो रोकर बुरा हाल था।
छठु की मौत पर सरकार से उचित मुआवजे की मांग करने सहित गहरी संवेदना व्यक्त करने वालो में जदयू नेता सुशील गुप्ता, जितेन्द्र ठाकुर , अभिषेक पान्डेय , दिलीप चौहान , प्रेम पान्डेय सहित अन्य का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस सप्ताह : खाकी ने उठाई झाड़ू, थाने की गंदगी साफ की
राजद नेता रविन्द्र राय ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन
चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा
पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के ठिकानों आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी