जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके हुए

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके हुए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह,स्‍टेट डेस्‍क:

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके हुए. पहला धमाका रात 1:37 बजे हुआ और दूसरा ठीक 5 मिनट बाद 1:42 बजे हुआ. वायुसेना का कहना है कि दोनों ही धमाकों की इंटेसिटी बहुत कम थी और पहला धमाका छत पर हुआ, इसलिए छत को नुकसान पहुंचा है, लेकिन दूसरा धमाका खुली जगह पर हुआ. धमाके में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं.ये धमाका कैसे हुआ और किसने किया? इसकी जांच की जा रही है, लेकिन अब तस्वीर इस धमाके को एक आतंकी हमले की साजिश की ओर धकेल रही है. एयरफोर्स स्टेशन पर एनआईए और एनएसजी की टीम पहुंच चुकी है और इस धमाके की जांच टेरर एंगल से भी कर रही है. इसके बाद अम्बाला, पठानकोट और अवंतिपुरा एयरबेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

इस धमाके को ड्रोन अटैक माना जा रहा है.शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ड्रोन अटैक के जरिए यहां खड़े एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर को टारगेट करने की कोशिश थी. अगर ये धमाका ड्रोन हमला साबित हो जाता है तो ये देश के सैन्य ठिकाने पर हुआ देश का पहला ड्रोन अटैक होगा.

यह भी पढ़े

भारत की वो एथलीट, जिसकी जिंदगी 250 रुपयों ने बदल दी,कौन है वह?

‘खेला होबे’ के बाद ‘दीदी एबार, दिल्ली चलो’ नारा, ‘मिशन 2024’ पर TMC.

कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक  में नहीं हुआ दर निर्धारण

Leave a Reply

error: Content is protected !!