स्‍व0 रामाकांत पाठक एक निडर और जुझारू स्वभाव के व्‍यक्ति थे : उपेंद्र नाथ तिवारी

स्‍व0 रामाकांत पाठक एक निडर और जुझारू स्वभाव के व्‍यक्ति थे : उपेंद्र नाथ तिवारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक के निधन पर जताया शोक

श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली पंचायत के प्रसादीपुर गाँव के निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक के असामयिक निधन पर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने और उनके स्वजनों से मिल कर उनका ढाढस बढ़ाने तथा उनका आंशु पोछने के लिए सीवान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों की तांता उनके घर प्रसादीपुर में लगा रहता है स्वर्गीय पाठक के निधन पर भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमलोग अपने अपने घरों में शुक्रवार को

ऑनलाइन परशुराम जयंती मना रहे थे उसी क्रम में स्वर्गीय  रामाकांत पाठक के निधन का समाचार मिला । दुखद समाचार सुन कर सभी मर्माहत होते हुए शोक व्यक्त करने लगे श्री तिवारी ने बताया कि सीवान जिले में भाजपा पार्टी का एक पिलर ढह गया उनका भरपाई करना कठिन है । उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से बिमार होने के कारण स्वर्गीय पाठक का ईलाज पटना में चल रहा था वहीं पर उनका निधन हो गया । उनके निधन की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।  श्री तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय पाठक एक निडर और जुझारू स्वभाव के ब्यक्ति थे ।

उनका जन्म 1954 में उनके पैतृक गाँव प्रसादीपुर में हुआ था ।  वह शुरू से ही सामाजिक और राजनीतिक ब्यक्ति थे । सीवान में जब भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं था विरोधियों के ड़र से कोई भाजपा का झंडा उठाने की हिम्मत नहीं जूटा पाता था उस समय 2002 में स्वर्गीय पाठक को भाजपा पार्टी ने सीवान जिले का जिलाध्यक्ष का कमान सौंपा था । उन्होंने अपना फर्ज निभाने हुए जिले में भाजपा पार्टी के संगठन को मजबूत करते हुए देश, प्रदेश सहित अन्य स्थानों के भाजपा के वरीय नेताओं का सीवान में अनेकों कार्यक्रम कराया था । ये देख उनके विरोधियों की निंद उड़ने लगी थी । उसी दौरान 2004 में सीवन के आंदर ढ़ाला के समीप उनके आवास में घुस कर कुछ अपराधियों द्वारा अधाधुंध गोली चला कर उनके अनुज पुत्र और उनके एक नौकर की निर्मम हत्या कर दिया गया था । इतना होने के बावजूद भी स्वर्गीय पाठक हिम्मत नहीं हारते हुए पार्टी की मजबूती के लिए अपना योगदान देते रहे ।  स्वर्गीय पाठक के भाजपा पार्टी में समर्पण और उनके कार्यों को देखते हुए 2010 में उनकी धर्म पत्नी आशा पाठक को जीरादेई विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था वहाँ से श्रीमती पाठक चुनाव में भारी बहुमत से विजयी प्राप्त की थी । 2020 में स्वर्गीय पाठक के बड़े पुत्र संजय पाठक का बिमारी के कारण प्रदेश में निधन हो गया था ।  बड़े पुत्र के असामयिक निधन पर उनके परिवार में पहाड़ टूट पड़ा था ।  अब उनके परिवार में उनका छोटा भाई राधाकान्त पाठक सहुली पंचायत का मुखिया है । इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में उपेंद्र नाथ तिवारी, भोला दूबे, सन्नी तिवारी,उत्सव कुमार,धन्नजय, राहुल तिवारी,संदीप तिवारी,ब्रजेश पांडेय, नीलू चौबे, शिवकुमार सिंह,अवध किशोर साह, नारायण यादव, कुबेर चौधरी सहित दर्जनों ब्यक्ति थे

यह भी पढ़े

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का कोरोना से निधन

 सीवान में अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर मियां को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

छपरा सदर अस्‍पताल में बेहतर सुविधाओं के साथ आरटीपीसीआर सेंटर एवं ऑक्सीजन प्लांट जल्द होगा शुरू, तैयारी हो चुकी है पूरी

 करें अंजीर का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

मामा ने चिकेन बताया बेस्वाद तो भांजे ने कर दी निर्मम हत्या, पढ़े क्या है मामला 

मुनक्का खाने का गुण  जान रह जायेंगे दंग 

दूल्हन लाने निकले दूल्हे ने लॉकडाउन तोड़ना पड़ गया महंगा, पढ़े क्या हुआ

शादी के दौरान बड़ा हादसाः छज्जा गिरने से तीन की मौत, 30 जख्मी

Leave a Reply

error: Content is protected !!