स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय फुटबॉल लीग मैच का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के माझी प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर खेल मैदान में न्यू प्रिंस क्लब के सौजन्य से स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय एथलेटिक्स व झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयोजक विकास कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।
इस मौके पर विकास सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि छपरा खेल का हब बने तथा यहां के युवा खेल जगत में देश स्तर पर अपना नाम करें। आयोजित फुटबॉल मैच छपरा और सिवान तथा नेपाल बनाम इंडिया के बीच खेला गया।महम्मदपुर खेल के मैदान में आयोजित स्व त्रिभुवन पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल के पहले मैच में सिवान की टीम ने छपरा की टीम को दो गोलों से पराजित किया।
ट्राई ब्रेकर के आधार पर हुआ निर्णय। दूसरे मैच में भारत की टीम नेपाल की टीम से एक शून्य से मैच जीत लिया। मैच का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए उद्घोषक के रूप में उपेंद्र पाण्डेय मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
घनश्याम शुक्ल : एक समाज सुधारक
रसूलपुर में दिन दहाड़े गोल मार मोबाइल सहित हजारों रूपये की लूट
”घनश्याम शुक्ल का व्यक्तित्व—कृतित्व बिहार के लिए प्रेरक मॉडल है”
Raghunathpur: मांझी-लार रेलखंड को जल्द से जल्द शुरू कराने व पूर्ण कराने को लेकर रेलवे को दिया ज्ञापन