पटना में एसटीइटी अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज

पटना में एसटीइटी अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

दिसंबर 2020 में एसटीइटी  परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों ने छठे चरण के नियोजन में शामिल करने के लिए मंगलवार को पटना में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव  किया। इस दौरान उनलोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। पुलिस की लाठी से कई प्रदर्शनकारी जख्‍मी हो गए। पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उनपर कार्रवाई की जाएगी। इधर लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी ललित भवन के पास जमे हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

राजधानी वाटिका के पास रोकने पर हुई झड़प 

बताया जाता है कि एसटीईटी अभ्‍यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास पर घेराव करने जा रहे थे। राजधानी वाटिका के पास मौजूद पुलिस ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया। तब वे वहीं धरना पर बैठ गए। पु‍लिस ने समझाने का प्रयास किया कि यह प्र‍तिबं‍धित क्षेत्र है। ले‍किन मामला नहीं सलटा। इसके बाद दोनों में झड़प हो गई। स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ तितर-बितर हुई। काफी देर तक राजधानी वाटिका के पास अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

नियोजन में शामिल करने की मांग 

प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना था कि जिस तरह पूर्व के एसटीइटी अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है उसी तरह उन्हें भी मिले। लेकिन सरकार नवंबर तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही छठे चरण में नियोजन का मौका दे रही है। नवंबर के बाद आवेदन करने वाले एसटीईटी अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन में मौका नहीं मिलेगा। अपने को नियोजन में शामिल करने के लिए अभ्यर्थियों का जमावड़ा सुबह से ही शिक्षा मंत्री के आवास के पास होने लगा था। शुरू में प्रशासन के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या  लगातार बढ़ती गई हंगामा ना रुकने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। सचिवालय थानाध्यक्ष का कहना है कि हंगामे की सूचना पर पुलिस ने करवाई कर छात्रों को शिक्षा मंत्री के आवास से हटाया। हंगामा समाप्त हो चुका है। पुलिस हंगामा करने वालों पर कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!