बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठी चार्ज का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे. इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. इधर, प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने बिना किसी सूचना के आकर हम लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया.
बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे छात्र
अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थी बुधवार की शाम बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. पुलिस ने पहले इनको रोकने का प्रयास किया. ये जब नहीं माने तो इनपर लाठी चार्ज कर दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने हम लोगों को अपराधी की तरह दौड़ा दौड़ाकर पीटा है.
बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा के कथित पेपर लीक के आरोप बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी हलचले तेज है. छात्रों के हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद बीपीएससी एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कह रही है. आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी इन छात्रों का बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है.
बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे हैं. बुधवार को ये बड़ी संख्या में बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे. अभ्यर्थियों का हंगामा पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए लाठीचार्ज किया. लाठी चार्ज में पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग पर धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थी बुधवार दोपहर में आयोग के कार्यालय को घेरने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें वापस जाने को कहा। जब वे नहीं माने तो उनपर बल प्रयोग किया गया। लाठीचार्ज में कुछ अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है। लाठीचार्ज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इसमें पुलिसकर्मी छात्र-छात्राओं को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थी हिंसक हो गए थे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर लाठियां बरसाईं।
- यह भी पढ़े……………
- श्याम बेनेगल ने 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
- छपरा मे मानव बल के शोषण के खिलाफ दिए धरना
- नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र में विकास हुआ : चंदेश्वर चंद्रवंशी