लावा ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने का टीजर जारी किया है। कंपनी जल्द ही Lava Agni 2 लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी Blaze 1X 5G नाम से एक बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है। नए लावा स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट तो फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन लॉन्च से पहले, एक नए लीक ने Lava Blaze 1X 5G के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
ट्विटर यूजर अरित्रा सरकार ने लावा मोबाइल्स वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट अपलोड किया है, जिससे स्मार्टफोन के डिजाइन का भी पता चलता है। इसके अलावा, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Lava Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर शेयर किए हैं।
AI ने बनाया गजब का वीडियो, 5 साल की बच्ची 95 साल में दिखेगी ऐसी, आनंद महिंद्रा भी हैरान
Lava Blaze 1X 5G में क्या होगा खास
लावा ब्लेज 1X 5G भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले, एक नए लीक से फोन के डिजाइन का पता चला है, जो बताता है कि यह एक फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा। इमेज से यह भी पता चलता है कि फोन में ब्लू कलर ऑप्शन भी है। ब्लेज सीरीज के अन्य फोन्स को ध्यान में रखते हुए एक ग्लास बैक दिखाया गया है, यानी ब्लेज 1X 5G में बॉडी के लिए प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
तस्वीरें यह भी बताती हैं कि डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। डुअल-टोन कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी है। आगे की तरफ फोन में थिक चिन बेजल है। इसकी तुलना में साइड बेजल्स थोड़े पतले हैं। दाएं किनारे पर एक पावर बटन है, जो एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फोन के स्पेक्स को अपलोड किया है। टिपस्टर का दावा है कि डिवाइस में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5-इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी होगा। फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच होगा।
पहली बार 13 हजार में मिल रहा 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला यह फोन, ₹50000 है MRP
Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
यह डिवाइस ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। इसमें नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक स्पीकर ग्रिल है। डिवाइस कई 5G बैंड को सपोर्ट करेगा।
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जो एक एंट्री-लेवल और काफी पुराना 5G प्रोसेसर है। चिपसेट को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में दमदार 5000 एमएएच की बैटरी भी होगी। यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि, कंपनी बॉक्स में 12W का चार्जर देगी।
ब्लेज 1X 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा होगा, साथ ही 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर और वीजीए लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ब्लेज 1X 5G पुराने एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। फोन का वजन 207 ग्राम और मोटाई 8.9 एमएम होगी।