मुजफ्फरपुर में देर रात बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर फिर उतरी कई थानों की फोर्स, ASP बोले ‘शांति बनाए रखें वरना…

मुजफ्फरपुर में देर रात बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर फिर उतरी कई थानों की फोर्स, ASP बोले ‘शांति बनाए रखें वरना…

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

कल दिवाली की रात जब लोग एक तरफ जश्न मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर देर रात मुजफ्फरपुर का मिठनपुरा थाना क्षेत्र का रामबाग इलाका अखाड़े में तब्दील हो गया. दरअसल, दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. रात करीबन 11:30 बजे मूर्ति स्थापित और पुजा पाठ करने की सूचना पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष में झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझने की कोशिश की. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे.

मामला और बढ़ा जिसके बाद एक पक्ष ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. फोर्स कम होने के वजह से पुलिस को पीछे हटना पड़ा. माहौल खराब होता देख सभी थाने को वायरलेस के माध्यम से फोर्स भेजने को कहा गया. थोड़ी देर बाद ही ASP टाउन भानु प्रताप सिंह के साथ नगर, काजीमोहम्मदपुर, सिकंदरपुर, बेला, यूनिवर्सिटी, समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद फिर से पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू हो गई.

तनाव के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा लाठी चार्ज होते ही दोनों तरफ के लोग गिरते पड़ते वहां से भाग निकले. इसके बाद से हालात पर काबू पाया गया.बता दें कि देर रात दो बजे तक ASP टाउन ने खुद पूरे इलाके में माइकिंग के माध्यम से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इस घटना के बाद पूरे रामबाग इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

वही शांति समिति के सदस्य भी दोनों पक्ष के लोगों को समझाने में जुटे हैं. ASP टाउन भानु प्रताप सिंह ने लोकल 18 को बताया की माहौल बिगाड़ने वाले दोनों पक्ष पर FIR दर्ज की जाएगी. फिलहाल विधि व्यवस्था बिगड़ने वाले उपद्रवियों की तलाश ने पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. वही अभी पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामले का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं. वही पास लगे सीसीटीवी को भी देखा गया है जिससे कुछ लोगों की पहचान भी पुलिस ने की है.

यह भी पढ़े

पुलिस को चकमा देकर कर रहे थे शराब की कारोबार,तुरकौलिया थाना की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सुभाष राय की पुस्तक भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना का हुआ विमोचन

दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना

जिसे मारना है आप मारिये, मुझे कोई मतलब नहीं- पप्पू यादव

पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत

रघुनाथपुर के दयाछपरा में दीपावली के शुभ अवसर पर “जटहवा बाबा प्रो कबड्डी सीजन 4” का भव्य शुभारंभ शनिवार से

Leave a Reply

error: Content is protected !!