हथियार की डील करने यूपी से आया वकील गिरफ्तार, पुलिस ने जाल बिछाकर निकाल दी हेकड़ी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने खुलासा किया है। वहीं मिनी गन फैक्टरी में संचालित हो रहे भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार एवं बनाने वाला उपकरण को भी पुलिस ने बरामद किया है।साथ ही मिनी गन फैक्टरी को संचालित करने वाले आरोपी चानों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने उलवा में की है। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उलवा में मिनी गन फैक्टरी संचालित हो रही है।इसी सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने के पुलिस ने उलवा में घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू किया।
वहीं छापेमारी करने के दौरान मिनी गन फैक्टरी का उद्वेदन किया गया। साथ ही साथ मिनी गन चलने वाले व्यक्ति चनों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि चानों शर्मा पूर्व में भी 2010 में इसी सिंघौल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा था और जेल भी गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि लगातार इस इलाके में मिनी गन फैक्टरी को चानों शर्मा के द्वारा संचालित किया जाता था।
जिसके तहत बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार एवं बनाने वाला उपकरण को भी बरामद किया गया है।इस दौरान उन्होंने बताया है कि जब उसके घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार, लेथ मशीन सहित बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है। इस दौरान सदा डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि चानों शर्मा पर कई अपराधी इतिहास पूर्व से सिंघौल थाना में दर्ज है।
यह भी पढ़े
बिहार के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली
मोतिहारी में अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!
कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?
अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस एक बार फिर चर्चा में क्यों है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?