सोंधी नदी पर पुल के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के द्वारा 5 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से कोपा व मरहां गांव के बीच सोंधी नदी पर पुल के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उसके बाद शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि पूर्व में सोंधी नदी पर बना पुल काफी पुराना व जर्जर हो चुका है।
जिसके पुनर्निर्माण की मांग जनता के द्वारा की जा रही थी। जलालपुर व मांझी प्रखंड के दर्जनों गांवों को सीधे जोड़ने वाले इस पुल के पुनर्निर्माण के बाद लोगों की बहुत पहले से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी। लोग बिना किसी खतरे के आवागमन कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि मेरे अब तक के छोटे कार्यकाल में जो काम हुआ है उतना पहले कभी नही हुआ।
आगे भी मांझी विधानसभा क्षेत्र के उपेक्षित व पिछड़े हिस्सों में विकास कार्य करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं खड़ी बात बोलता हूँ इसलिए मेरी बातें कुछ लोगों को अच्छी नही लगती। मगर विकास के पैमाने पर क्षेत्र में पहले की तुलना में तेजी से कार्य हो रहा है।
समारोह को विधायक के अलावें कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर शैलेश यादव, मुन्ना साईं, राजू साह, मुखिया मुन्ना साह, पूर्व मुखिया सुकदेव यादव, रमेश यादव, मुन्ना सिंह, लड्डू सिंह, रजनीश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मांझी से गुठनी तक होने वाले सड़क चौड़ीकरण में अड़चन को दूर करने को लेकर हुई बैठक
यूपी के कुख्यात माफिया अमन सिंह की झारखण्ड प्रान्त धनबाद जेल में हुई हत्या
छत्तीसगढ में क्यों जीत गई भाजपा!
पुलिस ने कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार, 650 जिंदा जिन्दा कछुआ बरामद