प्रतिपक्ष के नेता सत्ता के लिए हसीन सपने देखते रहे,यह पूरा होने वाला नही -सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
एनडीए की सरकार बिकाश के मिशन पर कार्य कर रही है,बिहार की जनता सरकार के कार्यो से सन्तुष्ठ है।विपक्ष के चिलाने से जनता गुमराह होने वाली नही है।उक्त बातें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने गोपालगंज जाने के दौरान बुधवार को अमनौर जान के पास विवाह भवन परिसर में पत्रकारों से कही।उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी यादव द्वारा 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने की बात को लेकर कटाक्ष किया।
कहा हो सकता है प्रतिपक्ष के नेता सपनो में झंडा तोलन करे,विपक्ष सत्ता के लिए हसीन सपने देखते रहे,यह पूरा होने वाला नही है।जदयू भाजपा के आपसी बयानबाजी पर कहा कि इस तरह होते रहता है,एनडीए का गठबंधन अटूट बताया। इसके पूर्व मंत्री के आगमन पर एच आर कॉलेज के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया।रूपेश सिंह व भाजपा के बरिष्ठ नेता विजय शर्मा के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओ ने मंत्री का भब्य स्वागत किया।इस मौके पर,छोटू सिंह,आनन्द कुमार, दीपू सिंह अनिल सिंह,शशिरंजन सिंह शशि सिंह,रूपेश सिंह, हरेंद्र सिंह,अमन
सुरजीत,धीरज,शुभम,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे
यह भी पढ़े
Raghunathpur: राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के जिला सचिव बने ज्योति सिंह
शिक्षक व लेखक राम पारस सिंह 93 वर्ष के उम्र में पटना में इलाज के दौरान निधन
डीवीएम पब्लिक स्कूल सिवान के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त जिले में लहराया परचम