छठपूजा में स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर पूर्वांचल के नेताओं ने डॉ डीपी गोयल को सौंपा मांगपत्र

छठपूजा में स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर पूर्वांचल के नेताओं ने डॉ डीपी गोयल को सौंपा मांगपत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

लोक आस्था का पर्व का बिहारियों के साथ ही पूर्वांचल के लोगों में विशेष महत्व है। पूर्वांचल के लोग चाहे दुनिया के हर कोने में रहें,लेकिन महापर्व छठ के अवसर पर उनके मन और पांव गांव की ओर बरबस निकल पड़ते हैं। बता दें कि हरियाणा के गुड़गांव में पूर्वांचल के हजारों लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए रहते हैं। लेकिन छठपूजा में शामिल होने के लिए अपने गांवों की ओर निकल पड़ते हैं और सवारी होती है ट्रेन।

अलबत्ता छठपूजा के समय भारत सरकार द्वारा हर साल छठपर्व के णौके पर दिल्ली से दो दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाती है। जिससे पूर्वांचल खासकर बिहारियों को दिल्ली से घर आने की सुविधा तो मिल जाती है। दिल्ली पर तो सबका ख्याल होता है। लेकिन गुड़गांव से भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु पूर्वान्चल समाज के छोटेलाल प्रधान,राजेश पटेल, फिल्म एक्टर राज चौहान व विजय कुमार आदि ने रेलवे बोर्ड के सलाहकार विजय गोयल मांगपत्र सौंपते हु किये की हर आदमी के लिए दिल्ली से रेल पकडना काफी महंगाई पड जाता है जिसे आज डाक्टर डीपी गोयल जी रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति को एक मांग पत्र दिए व कहा की इस पर सरकार गहनता से बिचार विमर्श कर इस समस्या का निदान करे

ज्ञापन देने वाले टिम ने कहा की मजदुरी करने वाले लोग निजी वाहन से दिल्ली से रेल पकड़ना काफी महंगी हो जाती है निजी बसे गुड़गाँव से चलती है जिसका एक साइड का किराया तिन हजार तक वसुलते है बस वाले जो की बहुत महंगा है
सबका साथ सबका बिकास भारत सरकार जनता-जनार्दन से कहती है
यह धरातल पर दुर दुर तक नही दिखता है गरीब का तिज त्योहार
पर कम से कम रेल गुड़गाँव से चलाई जाए
हम सब ने आग्रह किया की आप आगे संबंधित विभाग से मदत कराए
कम से कम दो ट्रेन रोज स्पेशल चलाई जाए जिसका रूट
गोरखपुर सीवान छपरा होते हूए समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी हो
और दुसरा इलाहाबाद परयागराज बलिया ,बाबू बीर कुंवर सिह जन्म स्थान तक चलाए जाए और चम्पारण होते हुए पटना रूट पर भी स्पेशल ट्रेन का ध्यान आकर्षित कर बिचार करे
हम सब पुर्वान्चल के लोग आप के आजिवन आभारी रहेगे

यह भी पढ़े

वैश्विक आर्थिक विकास में भारत की स्थिति क्या है?

संसद और राज्य विधानमंडलों में प्रश्न पूछना और प्रश्न उठाने की प्रक्रिया क्या है?

वायु प्रदूषण को कम करने में धूल निरोधकों की भूमिका

भारत में मेडिकल कॉलेज सीटें और नए नियम क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!