राजेंद्र कॉलेज में लैंगिक समानता और विकास पर व्याख्यान आयोजित
राष्ट्र और समाज के लिए समानता का होना बहुत जरूरी है : प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय
लैंगिक समानता विकास का मानक होता हैं : डॉ नेहा दुबे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा नगर के राजेंद्र महाविद्यालय में मंगलवार को सेहत केंद्र के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याखान का विषय था: लैंगिक समानता और विकास। इस विषय पर मुख्य वक्ता डॉ. नेहा दूबे थी ।
प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पाण्डेय ने कहा की राष्ट्र और समाज के विकास के लिए समानता का होना जरूरी है। मुख्य वक्ता ने बताया कि लैंगिक समानता विकास का मापक होता है। निर्णय लेने का अधिकार, आर्थिक स्वालंबन, राजनीतिक भागीदारी का होना महिलाओं लिए जरूरी है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास भी कर रही है लेकिन इसमें जन जागरूकता का होना भी जरूरी है ।
ट्रांसजेंडर को भी मुख्य धारा में लाने को जरूरत है । युवाओं ने भी अपने अपने विचार रखे । उन्होंने भी कहा कि शिक्षा तथा जागरूकता का होना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया ।
कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य द्वारा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं सनत चौरसिया, श्वेत शिखा, अर्चना कुमारी को पुरस्कृत किया गया । इस दौरान डॉ. संजय कुमार, डॉ. आलोक कुमार वर्मा, रमेश कुमार, डॉ. शशितोष कुमार, भावेश कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ससुराल से आये छह से अधिक असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया
पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल