जयराम कन्या महाविद्यालय में कैरियर भविष्य के लिए व्याख्यान का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
छात्राओं को रोजगार परक कोर्सों की दी गई जानकारी।
श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद आर.सी. पूनिया कैरियर काउंसलर मौजूद रहे।
उन्होंने बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम एवं बी.बी.ए. की छात्राओं को स्नातक के बाद किए जाने वाले रोजगार परक कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न समर कोर्सों एवं इंटर्नशिप आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के कोर्स व नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान से छात्राएं काफी लाभ प्राप्त कर सकती हैं। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सही मार्गदर्शन मिलता है। छात्राओं को उचित विषय चुनने व सही कोर्स चुनाव में सही मार्गदर्शन हो तो छात्राएं अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकती हैं। अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकती हैं और अपना व्यवसाय भी आरंभ कर सकती हैं।
यह भी पढ़े
आदेश अस्पताल में नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप 8 से 24 फरवरी तक
कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में “मास्टरिंग इमोशन्स“ पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित
अमनौर में सरस्वती पूजा को लेकर शांंति समिति की हुई बैठक
जिलापार्षद के प्रयास से बिजली के जर्जर तार व पोल का मरम्मती कार्य प्रारंभ
ट्रैफिक ऑडिट करानेवाला पहला राज्य बना बिहार,कैसे?
बिहार में विधानसभा स्पीकर की दो टूक,नहीं दूँगा इस्तीफा,क्यों?
नशे में धुत पिकअप चालक ने टोटो में मारी टक्कर,दो शिक्षिकाओं सहित पांच घायल
अमनौर की खबरें : सांसद के अनुशंसा पर विकलांगों को मोटर व्हीकल दिया गया