विधिक जागरूकता शिविर में किशोरों को कानूनी जागरूकता का किया गया आह्वान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रखंड के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज भगवानपुर में रविवार को किशोर न्याय अधिनियम 2015 से लोगों को कानूनी रूप से जागरूक बनाने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को 10 अप्रैल को लालसा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में लगने वाले लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर व एडीजे वन अखिलेश कुमार झा ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शंकर ने बच्चों से कहा कि सभी लोगों को कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि अब हम कोरोनाकाल से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी सावधानी व बचाव जरूरी है। कोरोना की अवधि में स्कूल-कॉलेज बन्द होने से जिंदगी ठहर सी गई थी। स्कूल खुलने पर बच्चों को नये उत्साह से पढ़ाई में लग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसपर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने उन्हें अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा। स्कूल में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक होने के बारे में प्राचार्य से कारण जाना। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा जो बच्चे अपने समाज, परिवार, अभिभावक व शिक्षक का आदर नहीं करते वही बिगड़ते हैं। बच्चों से इन सबका आदर करने को कहा, तभी वे आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब दिए और उन्हें बुके देकर उन्हें सम्मानित भी किया। एडीजे वन ए के झा ने कहा कि अगर किसी बच्चे के साथ अपराध हो जाए और पुलिस आवेदन नहीं ले तो उसे डाक से एसपी के पास आवेदन भेजना चाहिए। इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं हो तो किशोर न्याय परिषद में मामले को ले जाना चाहिए। बच्चों को मुफ्त में कानूनी सहायता भी प्रदान किया जाता है। शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार प्रियदर्शी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हेडमास्टर लालबाबू कुमार ने किया। इसमें नेहा सिंह, आदित्य कुमार प्रभाकर, सुमित कुमार, प्रिया राज लक्ष्मी विश्वकर्मा सहित कई अन्य बच्चों ने सवाल पूछे। मौके पर एडीजे दो पन्ना लाल, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम चन्द्रवीर सिंह, पंकज कुमार चौहान, अरुण तिवारी, नितेश कुमार, अरविंद कुमार, हर्षवर्धन, पीके पांडेय, सारिका वहालिया, हिना मुस्तफा, श्वेता सिंह,प्रसेनजीत सिंह, मनीष मिश्र, पूजा आर्या, अनुराग मिश्रा, सुशील प्रसाद सिंह, अधिवक्ता गणेश राम,शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश नारायण सिंह, रिमांड अधिवक्ता कल्पनाथ सिंह, बीडीओ डॉ. अभय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, उमाकान्त यादव, सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल थे।
यंह भी पढ़े
सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक
गोपालगंज में 39 जगहों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण, वृद्ध महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने किया वाराणसी में बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण
नियमों को तक पर रख आयुर्वेदिक काॅलेज के प्राचार्य ने 70 वर्ष की आयु तक कराया सेवा-विस्तार।