पानिया डिह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवान के आदेशानुसार प्रखण्ड के सराय पडौली पंचायत के में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनिया डिह परिसर में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का किया गया । शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गरीबी उन्मूलन प्रभावशाली क्रियान्वयन कार्यक्रम 2015 की जानकारी पैन अधिवक्ता परशुराम सिंह ने उपस्थित लोगों को दिया । पी
एल वी संगीता कुमारी द्वारा ने भी विधिक जागरूकता सेवा प्राधिकार के नियमो से लोगो को अवगत कराया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मंजू माला देवी , विनय शंकर सिंहा , टिंकी कुमारी , कैलाश रंजन , नीतीश कुमार , मालती देवी , मुकेश कुमार , सुरेन्द्र सिंह , मनीषा कुमारी ,नेहा कुमारी , प्रमोद राम आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध
सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
फिर बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया