छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा शहर के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने घटना वाली जगह का मुयाना किया.इस दौरान विधायक से दुकानदारों ने चोरी हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर मौजूद भगवान बाजार थाना के अधिकारी को विधायक ने गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया.
साथ ही अधिकारी से दूरभाष पर घटना की पुनरावृति न हो इसपर ध्यान देने को कहा.विधायक ने स्थानीय दुकानदारों से कहा की प्रशासन से बात हुई है उन्हें निर्देशित किया गया है लेकिन जरुरत है व्यवसायियों को आपसी सजगता का भी.
सरकार बदलते ही क्राइम बढ़ना स्वाभाविक है लेकिन एनडीए मजबूती से हर वर्ग के साथ खड़ा है इसलिए घबराने की जरुरत नहीं.क्राइम पर अंकुश नहीं लगा तो विरोध भी जारी रहेगा.व्यापारी वर्ग को घबराने की जरुरत नही है.हर कदम पर आपका विधायक आपके साथ है.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान ने मोतिहारी को 8 विकेट से हराकर कर पहुचा फाइनल में
Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
मांझी में घर से युवक को बुलाकर चाकू से गोद कर किया घायल
मांझी में बीडीसी की बैठक नोंंकझोंक के साथ हुआ संपन्न
कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
नीतीश कुमार वक्त रहते रिटायर हो जाएं, इसी में भलाई है-प्रशांत किशोर
तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर