लियो सदस्य मोहम्मद सलमान ने ईद के दिन रक्तदान कर बचाई जान
रमजान के पवित्र महीना ईद के महापर्व पर लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने किया रक्तदान
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के सहयोग से B+ को रक्त उपलब्ध कराया गया। लियो विकास को जानकारी मिली की रोड ऐक्सिडेंट में मरीज एक वृद्ध व्यक्ति रामायण महतो को रक्त की अति आवश्यक है जिसकी सूचना लियो सदस्यो के ग्रुप में दिया ।
तब लियो सदस्य रक्तदाता मोहम्मद सलमान रमजान के पवित्र महीने आपसी प्रेम की प्रतीक ईद का पर्व होने के बाद भी रक्तदान करने की अपील की।
रक्तदाता मोहम्मद सलमान ने कहा कि मुझे दोगुनी खुशी है कि आज त्यौहार भी है और मेरे द्वारा दिए गए खून से एक व्यक्ति की जान बच गई और उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान कर एक मिशाल कायम किया, रक्तदाता ने कहा की अगर हमारे रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच जाती है तो इससे बड़ा खुदा के साजदा में इबाददत और क्या होगा।
लियो विकास ने कहा की लोग रक्तदान करने से डरते है लेकिन जिस दिन उनके घर में रक्त की जरूरत होती है वो कोई जाति धर्म नही देखते, रक्त किसी फैक्टरी से नही बनता इसे हम और आप मिलकर ही पूरा कर सकते है।
उक्त मौके पर रक्तदाता को लियो मनीष मनी, अमित सोनी ने रक्तदाता का हौसला अफजाई किया और आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी की 15 बाईक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीवान जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद
अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे
रघुनाथपुर : चकरी में श्रीराम जन्मोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक
उपन्यास जीवन की यथार्थवादी सत्य को प्रस्तुत करता है : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
वेद पुराणों के साथ नवरात्री का भी है वैज्ञानिक महत्व : महंत राजेंद्र पुरी
ब्रह्मचारिणी स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा
होम्योपैथी चिकित्सा मानवता की कर रही सेवा : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान