मधुबनी जिले के इस गांव में घूमता हुआ दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंची
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा और कोसी प्रमंडल की सीमा पर स्थित मधुबनी जिले का भगता गांव के लोग दहशत में हैं. गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में तेंदुआ घूम रहा है. रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र स्थित भगता गांव से उत्तर बधार में लोगों ने तेंदुआ देखने का दावा किया है. गांव में तेंदुआ होने की बात फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. विभाग की टीम इलाके में पहुंचकर खोजबीन कर रही है.तेंदुआ दिखने के बाद गांव में दहशत घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह को ग्रामीणों ने तेंदुआ को बधार में भ्रमण करते हुए देखा. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गये और बधार की ओर पशुओं को भेजना बंद कर दिया. गांव में तेंदुआ होने की सूचना तत्काल स्थानीय थाने के माध्यम से वन विभाग को दी गयी. सूचना पाकर झंझारपुर से वन विभाग की एक टीम कोसी दियारा क्षेत्र पहुंची.
उक्त स्थल पर पहुंचकर बधार से तेंदुआ के पदचिन्हों को देखा. टीम ने जानवर के पदचिन्ह का सैंपल लिए और गहन जांच की है वन विभाग की टीम कर रही जांच वनपाल कुमारी ज्योति ने बताया कि जंगली जानवर के पदचिन्ह से प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह तेंदुआ का है या अन्य किसी जंगली जानवर या फिर जंगली बिल्ली का. उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है.
वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं. अब तक तेंदुआ की निशानदेही नहीं हो पायी है. गुरुवार सुबह से वनकर्मी एक बार फिर से जांच में जुटे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक यह साफ नहीं हो जाता कि गांव के लोगों ने जिस जानवर को देखा वो कौन सा जानवर है, तबतक गांव के लोगों में दहशत कायम रहेगा.
यह भी पढ़े
लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे
300 करोड़ के लिए अफसर बहू ने वृद्ध ससुर की करा दी हत्या
मोदी हैं तो महंगाई है- जयराम रमेश,कांग्रेस महासचिव
भारतीयों में क्यों है कुवैत जाने को लेकर क्रेज?
कुवैत में आग लगने की घटना में अब तक 42 भारतीयों की मौत
बिजली के पोल में शाट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी
बिहार में लुप्तप्राय ऊँटों के तस्कर पकड़े गए