चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल की सीवान से 14 सदस्यों की टीम माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हुई रवाना।
यात्रा करने वाले श्रदालु में ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार,उपाध्यक्ष संदीप कु,सचिव अभिमन्यु कुमार,उपसचिव सचिन कुमार,सलाहकार मुकेश कुमार,भोजन वितरण प्रमुख मनकेश्वर जयसवाल, भोजन वितरण उप प्रमुख राहुल चौधरी,प्रवक्ता नीतीश कुमार,कोषाध्यक्ष सूरज सोनी,करन कुमार,मीडिया प्रभारी शानू कुमार,नगर मंत्री अंशु कुमार,जिला उप मंत्री प्रियांशु कुमार,सदस्य बिट्टू कुमार शामिल है.
अनमोल कुमार ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद हम सभी पे बना रहे ताकि यात्रा अच्छे से हम सभी का सफल हो। समाज सेवा की जब बात आती है तो अक्सर हमारी टीम सबसे आगे रहती है और अपना बेस्ट देती है माता रानी के दर्शन के बाद अपना कार्य और अच्छे से ओर तेजी से करना है ताकि अधिक से अधिक समाज का कल्याण हो सकें।
त्रिकुटा पर्वत, जहां पर माता का मंदिर और पवित्र गुफा स्थित है परम चेतना के आयाम खोलने वाला द्वार है। त्रिकुटा पर्वत, नीचे से एक और ऊपर से तीन चोटियों वाला है जिसके कारण उसे त्रिकूट भी कहा जाता है। त्रिकुटा पर्वत देवी माता के स्वरूप को ही प्रतिबिंबित करता है। पवित्र गुफा में वह प्राकृतिक शिला के रूप में है जो नीचे से एक ही शिला है और ऊपर तीन चोटियां सिरों के रूप में हैं।
एक चट्टान की ये तीन चोटियां पवित्र पिण्डियां कही जाती हैं और देवी माता के प्रतीक स्वरूप पूजी जाती हैं। पूरी चट्टान जल में डूबी हुई है और उसके गिर्द संगमरमर का चौंतड़ा बना दिया गया है। प्रमुख दर्शन तीनों पवित्र पिण्डियों के ही हैं। इन पवित्र पिण्डियों की विशेषता यह है कि यद्धपि यह तीनों पिण्डियां एक ही चट्टान से बनी हैं परंतु प्रत्येक पिण्डी रंग और छवि में दूसरी पिण्डियों से भिन्न विशिष्टता रखती है।
- यह भी पढ़े…..
- सीवान के लाल डॉ एससी मिश्रा नहीं रहे,बिहार के लिए व्यक्तिगत क्षति।
- गुरु गोबिंद सिंह ने तख्त श्री दमदमा साहिब में संपूर्ण कराया था श्री गुरु ग्रंथ साहिब.
- कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 150 करोड़ के पार.
- मोदी की सुरक्षा में चूक को किरण बेदी ने बताया साजिश.
- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक की जांच पर पंजाब के बांधे हाथ.