बिजली के करंट से एलआईसी एजेंट की हुई मौत, गांव में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर वैश्य टोला में सोमबार की देर रात्री बिजली के करंट लगने से एक 33 वर्षीय एलआईसी एजेंट की मौत हो गई।मृतक युवक भरत सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह बताया जाता है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि सभी परिवार रात्री में खाना खाकर सो गए थे,देर रात्रि में लघुशंका के लिए घर से निकले की घर के बाहर बिजली का तार गिरा हुआ था उसके सम्पर्क में आते गिर पड़े। इनके नही लौटने पर पत्नी ने घर से बाहर आकर देखा बिजली के तार में फंसे हुए हैं, वह अचानक शोर मचाई। घर वाले जगे,आनन फानन में बिजली कटवाई गई। मढौरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया।जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इनके मौत से घर मे कोहराम मच गया।इनके माता पिता पत्नी अंशु देवी तड़प तड़प के रोने लगे। इनके एक पुत्र व दो पुत्री है।घर के कमाऊ लड़का थे।एलआईसी का काम कर परिवार जनों का लालन पालन करते थे। इनके मौत से घर मे दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।दूसरे दिन थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार पहुँच घटना की तहकीकात किया,तथा शव को पोस्मार्टम में भेजा, समाजसेवी राम बाबू सिंह पहुँच परिजनों को सांत्वना दिया।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं