हल्की बारिश से कई राज्यों में बदला मौसम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कैसे है यूपी-बिहार के मौसम का हाल?
बिहार में भी मौसम ने करवट ली है। पटना में आज दोपहर तेज बारिश हुई, जिससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी आज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अप्रैल तक यूपी में तेज बारिश हो सकती है।

बंगाल में गरज के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 12 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 35-45 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
.jpg)
पहाड़ी राज्यों में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
बात करें पहाड़ी राज्यों की तो 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलेगी। वहीं, कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
दक्षिण राज्य में कैसे रहेगा मौसम का हाल?
बात करें दक्षिण भारत की तो अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है।
.jpg)
किश्तवाड़ में हिमस्खलन होने से चार मकान क्षतिग्रस्त
वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पर्वतीय इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में वर्षा का दौर जारी रहा। जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी हिमपात होने के कारण हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। शनिवार को भी किश्तवाड़ में हिमस्खलन होने से चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
.jpg)
आज भी ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था
.jpg)
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा का सिलसिला जारी रहा। ताजा बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है।
वहीं, बर्फबारी से कश्मीर के कई इलाके जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार दोपहर बाद से मौसम में सुधार आने की संभावना जताई है। उच्च पर्वतीय इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमा होने तथा फिसलन से बांडीपोरा-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह समेत कई लिंक रोड लगातार बंद हैं, जिनके चलते दर्जनों इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है।
उत्तराखंड के निचले क्षेत्रों में झमाझम बरसे मेघ
उत्तराखंड में चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। जिससे गंगोत्री, बदरीनाथ हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा हुई और पहाड़ से मैदान तक पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिथौरागढ़ में बर्फबारी से चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख राजमार्ग बाधित हैं। इस कारण चीन सीमा से संपर्क कट गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा का क्रम बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं।
हिमाचल में अटल टनल व लाहुल स्पीति में हिमपात
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में हिमपात हो रहा है। कुल्लू जिले के मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हुई है। मनाली के सोलंगनाला में बर्फ के फाहे गिरे। पांच दिन से लाहुल-स्पीति में रुक-रुककर हिमपात और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। रोहतांग, धुंधी व अटल टनल में हल्का हिमपात हुआ है।
अटल टनल रोहतांग अभी पर्यटकों के लिए बंद
प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा हुई है। अटल टनल रोहतांग अभी पर्यटकों के लिए बंद है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, सोलन व शिमला में रविवार को आंधी चलने और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है।
- यह भी पढ़े………………..
- घर वापसी किये जनसुराज के पूर्व जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय
- सतुआन पर्व 14 अप्रैल को मनाया जायेगा।
- राहुल सांकृत्यायन को यात्रा साहित्य के जनक के रूप में जाना जाता है