लालू प्रसाद की तरह ममता ने बंगाल को कंगाल बनाया, वहां परिवर्तन तय- सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार )
सुशील मोदी ने ट्वीट किया है की ममता बनर्जी ने दस साल में पश्चिम बंगाल को एक तरफ उद्योगों का कब्रिस्तान बना कर बेरोजगारी बढायी, रोहिंग्या सहित अन्य घुसपैठियों को बसा कर स्थानीय लोगों की रोटी और संस्कृति छीनी और दूसरी ओर चिटफंड घोटाला, कोयला घोटाला और कमीशनखोरी का राजनीतिकरण कर राज्य को उसी हाल में पहुँचा दिया, जिस हाल में लालू-राबड़ी राज में बिहार पड़ा था।
ममता और लालू प्रसाद की राजनीति एक है, इसीलिए राजद पड़ोसी राज्य में बसे लाखों बिहारियों की चिंता किये बिना आँख मूँद कर टीमएमसी का समर्थन कर रहा है।
बिहार में जैसा परिवर्तन 2005 में उससे बड़ा बदलाव बंगाल में होगा। बंगाल में खेला नहीं, पोरिबर्तन होबे।
.
जिस टीएमसी सरकार ने बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सालाना 6 हजार रुपये नहीं लेने दिये, वह अपने घोषणापत्र में उन्हें 10 हजार रुपये सालाना देने का वादा कर रही है।
जिस ममता बनर्जी ने टाटा जैसे सम्मानित निवेशक को नैनो कार प्लांट नहीं लगाने दिया , वह अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ के नये निवेश और 10 लाख फैक्ट्री लगाने की बात कह रही हैं।
टीएमसी को घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.