गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर हमला मामले में लाइनर गिरफ्तार
देसी कट्टा, पिस्टल और कारतूस मिले
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र की धतिवना पंचायत के पूर्व मुखिया को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने लाइनर को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जख्मी की पहचान थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के बेटे मनोरंजन कुमार उर्फ गड़ासी के रूप में की गई है।बताया जाता है कि 16 जुलाई 2024 को थावे थाना क्षेत्र की धतिवना पंचायत के पूर्व मुखिया धतिवना गांव निवासी स्व. लालदेव सिंह के बेटे अजय सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।
जख्मी अजय सिंह के फर्द बयान के आधार पर थावे थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर इसका लाइनर मनोरंजन कुमार उर्फ गड़ासी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की 16 जुलाई को पूर्व मुखिया अजय सिंह ऊपर फायरिंग की थी। इसे लेकर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सदर एसडीपीओ डीआईयू और थानाध्यक्ष थावे को शामिल किया गया था। कांड को गंभीरता को देखते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की थी।
उसी क्रम में सूचना मिली थी कि जो मेन लाइनर है मनोज उर्फ गड़ासी उसके साथ कुछ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उसकी जांच चल ही रही थी और कुछ हम लोग साक्ष्य इक्कठा कर रहे थे। इसी बीच पुनः सूचना मिली की जो लाइनर है, यह फिर से बड़ी घटना करने वाला है। इसका एक जमीन से संबंधित विवाद चल रहा है।जिसको लेकर यह कुछ शूटर को बुलाया था और बुलाकर के और बड़ी एक घटना को अंजाम देने वाला था। किसी की मर्डर करने वाला था। तो जैसी ही सूचना मिली तभी फिर से एक टीम का गठन किया और टीम के द्वारा इस व्यक्ति की गिरफ्तारी की।
साथ ही इसके पास से हम लोगों ने एक देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस और एक मैगजीन छः कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद किया गया। फिलहाल इसके बाकी गैंग और हथियार कहा से लेकर आया इसके बारे में हम लोगो को कुछ इनपुट मिला है जल्द ही अन्य लोगो की गिरफ्तारी की जायेगी।
यह भी पढ़े
चोरी के बाइक में दूसरे गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल
सिसवन की खबरें : थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक
गया में कम्पनी का एजेंट निकला लाइनर:लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
शराब तस्करों का विरोध करने पर लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया
चाचा प्रणाम बोलकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार