लूट कांड का लाइनर गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया जिला के मुफस्सिल पुलिस ने जीवन चौक के समीप फाइनेंस कर्मी से लूटकांड मामले का सफल उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना में सामिल तीन अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थाना परिसर में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जीवन चौक के समीप भारत फाइनांस कर्मी से 95 हजार की लूट की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुल पांच अभियुक्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
लाइनर का काम करने वाले अभियुक्त आगाटोला निवासी मो वाहिद व सरसी थाना क्षेत्र के पारसमनी गांव निवासी इरसाद आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक, अभियुक्त के पास से नगद सात हजार व दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। साथ ही घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीवन चौक पर 20 सितंबर को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जो आगाटोला गांव से मीटिंग कर बाइक से जीवन चौक होते हुए कनैला गांव जा रहा था। इसी बीच जीवन चौक के समीप ब्लू रंग का अपाचे बाइक सवार दो अपराधी हथियार दिखाकर डिक्की में रखा बैग लूट लिया। बैग में नगद 95 हजार, एक टैब तथा अन्य सामान भी था। अपराधी हथियार लहराते हुए कनैला की तरफ़ भाग गया था।
यह भी पढ़े
V2 के बेसमैंट में चल रहा था सेक्स रैकेट:संचालक समेत 4 युवक-युवती गिरफ्तार
उचकागांव थाना अंतर्गत साखे बाजार में CSP लूट कांड का अंतिम वांछित अपराधी गिरफ्तार
बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसर इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी; देखें पूरी लिस्ट
चचेरे भाई ने बहन से किया प्रेम विवाह, परिवार में मचा हड़कंप
नेपाली गायक पूजन काफले सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गायक के पुरस्कार से सम्मानित