लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर ने किया वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के तत्वावधान में शुक्रवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. अभियान के तहत शहर के मारुति मानस मंदिर कैंपस में फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए.
लायंस के पास्ट प्रेसिडेंट एस.जेड.ए. रिजवी ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन वर्तमान में वैश्विक समस्या बन गयी है. इस समस्या को वन क्षेत्र में वृद्धि कर दूर किया जा सकता है. लायंस क्लब अपने संसाधन से पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहा है, जहां वृक्ष लगाने के साथ उसकी देखभाल और संरक्षण की जाती है. यह सतत चलने वाला अभियान है.
उन्होंने आगे बताया कि समाज को भी इस संबंध में जागरूक और प्रेरित किया जाएगा. जल्द ही लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर इस संबंध में अपनी व्यापक कार्य योजना को मूर्त रूप देगा.
मौके पर लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के अमिताभ कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, जफर हुसैन जैदी, चंदन कुमार, शाहिद अली रिजवी, प्रोग्राम चेयरपर्सन राजन कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे.
- यह भी पढ़े
- एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह