लायंस क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर
महाराजगंज के एमएसआर हॉस्पिटल में आयोजित हुआ मासिक निःशुल्क शिविर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित स्तर पर हीमोग्लोबिन की जांच बेहद आवश्यक होता है। यह नियमित जांच गर्भवती महिला और उसके कोख में पल रहे शिशु के सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसी तथ्य की गंभीरता को समझते हुए प्रति माह एक तारीख को लायंस क्लब, सीवान द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन महाराजगंज के एम एस आर हॉस्पिटल में किया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को भी वहां एक निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका लाभ तकरीबन 24 महिलाओं ने उठाया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण लायनेस डॉक्टर शबीना जावेद द्वारा किया गया और परामर्श दिया गया।
लायंस क्लब सीवान की सचिव लायनेस डॉक्टर शबीना जावेद ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में कभी कभी हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाया करता है जिससे गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु के लिए खतरा उत्पन्न हो जाता है। इसलिए मासिक स्तर पर लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
गौरतलब है कि सोमवार से लायंस क्लब, सीवान की नई टीम ने प्रभार ग्रहण किया है। लायंस क्लब, सीवान के नए अध्यक्ष लायन विकास सोमानी, सचिव लायनेस डॉक्टर शबीना जावेद और कोषाध्यक्ष लायन रंजन दास ने बताया कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब, सीवान सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एमडी शादाब ने नई टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
जानकारी पीआरओ लायन डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दिया।
यह भी पढ़े
वीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया
राहुल ने हिंदुओं के प्रति घृणात्मक सोच को उद्घाटित किया है- संत
7.39 लाख की हुई साइबर ठगी, पीड़ित ने किया कुछ ऐसा, आरोपी खुद पहुंचा थाने, वापस लौटाए पैसे
औरंगाबाद पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम
सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी