हिंदी दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने आयोजित किया भाषण प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सामाजिक संगठन लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा सेंट जोसेफ एकेडमी स्कूल में हिंदी दिवस के मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे सेंटर पब्लिक स्कूल, कास्टरब्रिज पब्लिक स्कूल, सेट जोसेफ एकेडमी छपरा और गरखा स्कूल, सेंट माईकल गरखा, विशेश्वर सेमनारी स्कूल, के बच्चो ने भाग लिया।
लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि हिंदी दिवस के मौके पर लायंस क्लब के द्वारा राष्ट्र भाषा का महत्व के सारांश पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के द्वारा एक से बढ़ के एक बाते भाषण के माध्यम से रखा, इसका मुख्य उद्देश्य बच्चो को एक मंच देना है जिससे युवा बच्चे बच्चियों के नेतृत्व क्षमता सहयोग एवं सहकारिता की भावना का विकास एवं स्कूल की सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों में रुचि एवं अपनत्व की भावना का विकास करना है।
भाषण प्रतियोगिता में सेट माईकल स्कूल शीतलपुर की श्रृष्टि कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की वही सेंटर पब्लिक स्कूल की सोनिया रॉय द्वितीय स्थान प्राप्त की तृतीय स्थान पर सेट जोसेफ एकेडमी की प्रज्ञा भारती ने बाजी मारी, बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सेट जोसेफ एकेडमी स्कूल के निर्देशक अभिषेक सिंह ने लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग लेते है जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता बढ़ती है, जिससे सामाजिक ज्ञान और व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ता है।
कार्यक्रम में लायंस सदस्य राखी गुप्ता, कुंवर जयसवाल, मयंक जयसवाल, गोविंद सोनी, आदि मौजूद रहे
यह भी पढ़े
हिंदी दिवस : जानिए कैसे हिंदी ने भारत में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका?
बेगूसराय में फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूट:गोली मारने की धमकी देकर 3 लाख 70 हजार लेकर भागा, पुलिस जांच में जुटी
मशरक की खबरें : दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का शोभायात्रा से हुआ समापन
मोतिहारी में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा