हसनपुरा में नपं चुनाव को ले धड़ल्ले से बिक रहा है शराब
छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज को भी पकड़ा
लेकिन धंधेबाज को बताने से पुलिस कर रही आनाकानी
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
आगमी 10 अक्टूबर 2022 को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को ले नगर पंचायत क्षेत्र के अलावे एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा, हसनपुरा, उसरी, रजनपुरा, पकड़ी, लहेजी, सहुली, तेलकथू आदि गांवों में शराब का धंधा चरम पर है। वही स्थानीय पुलिस उक्त सभी गांवों में छापेमारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।
या यूं कहें कि एमएच नगर पुलिस शराब कारोबारियों को पकड़ना नही चाहती है। इसी दौरान बुधवार को सुबह जिला से पहुंचे उत्पाद विभाग की टीम ने अरंडा, हसनपुरा, उसरी में शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। जहां छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को सफलता हाथ लगी है।
वही तेलकथु से बुधवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी निर्मित बिलो रानी 200 एमएल के 204 पीस देशी शराब को बरामद किया है। वहीं शराब धंधेबाज मौके का फायदा उठा कर भागने सफल रहा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को विभिन्न गांवों में शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की गई थी। जहां तेलकथु में खरीद बिक्री की नियत से 204 पीस बिलो रानी शराब को बरामद किया गया है।
वहीं शराब धंधेबाजों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उत्पाद विभाग द्वारा थाने के अरंडा और हसनपुरा गांव में छापेमारी कर शराब के साथ तीन से चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तारी के संदर्भ में जब थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सीवान उत्पाद विभाग की अपने साथ ले गयी है। वहीं जब उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार से पूछने पर पहले बताया गया कि अभी छापेमारी चल रही है। कल डाटा देते है। जब अगले दिन डिटेल्स की मांग की गयी तो उन्होंने कहा कि सीवान के मीडिया ग्रुप से डिटेल्स डाल दी जाएगी।
यह भी पढ़े
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
Raghunathur: अखिल भारतीय किसान महासभा के तीसरे प्रखंड सम्मेलन का हुआ आयोजन
नन्हे कदम के जरिए असहाय बच्चों को मिल रहा है आर्थिक मदद।
रटने की पारंपारिक ढर्रे से बिल्कुल उलट है चहक की रोमांचक दुनिया