सीवान के हुसैनगंज में शराब माफियाओं ने एएसआई को वाहन से कुचला, मौत
श्रीनारद मीडिया, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना में एएसआई पद पर पदस्थापित सुरेन्द्र कुमार गहलौत की बिती रात्रि शराब माफियाओं की वाहन जांच के दौरान एक्सीडेंट होने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने की पुलिस रात्रि गस्ती के क्रम में टिकरी गाँव में गयी थी. पुलिस दल के साथ एएसआई सुरेन्द्र कुमार गहलौत बुलेरो वाहन में थे. उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शराब से लदी कोई वाहन दक्षिण दिशा से आ रही है. उसी वाहन की जांच करने के लिए एएसआई परसुराम मोड़ टिकरी बाज़ार के पास वाहन से नीचे उतर कर एक चौकीदार जो बड़रम पंचायत का निवासी बाबुधन मांझी के साथ खड़े थे. बाकी पुलिस के जवान वाहन में ही बैठे थे.
रात्रि के करीब 3.00 बजे शराब से लदी वाहन वहाँ पहुंची. एएसआई और चौकीदार उस वाहन को रोकने का प्रयास किये. शराब माफियाओं को ड़र हो गया हो गया था कि हमलोग पकड़े जायेंगे. इसलिए उन्होंने पुलिस के वाहन में धक्का मार कर भागना चाह रहे थे. तभी एएसआई श्री गहलौत उस वाहन के ड्राइवर को गेट खोल कर पकड़ना चाहा. ड्राइवर शराब से लदी वाहन को तेज गति से लेकर सीवान की तरफ उत्तर दिशा में लेकर भाग रहा था तभी एएसआई का उस वाहन के गेट में फंस गए. ड्राइवर उन्हें घसीटते हुए वाहन लेकर भागा.
लगभग 20 फीट तक उन्हें घसीटते हुए सड़क पर ले गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उन्हें बचाने के लिए गया चौकीदार घायल हो गया. पुलिस वाहन में बैठे अन्य पुलिस के जवान वहाँ दौड़ कर गये तो देखा कि उनकी मौत हो गयी है. वहीं शराब से लदे वाहन को उसका ड्राइवर तीब्र गति से सीवान की तरफ लेकर भाग रहा था. उसी दौरान घटना स्थल से लगभग आधा किलो मीटर की दूरी पर कब्रिस्तान के पास सड़क के किनारे सीसम के पेड़ में ठोकर मार कर 10 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन का चारों चक्के ऊपर हो गया. उसमें लदी शराब बंटी बबली को पुलिस उठा कर थाने ले गयी है. वहीं ग्रामीण भी बिखरे शराब को उठा ले गये.
इधर एएसआई के परिवार हुसैनगंज थाना में ही रहती है. घटना के सूचना मिलते ही उनके परिवार में खलबली मच गया. सभी आनन फानन में सदर अस्पताल सीवान पहुंचे. थाना की अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर वाहन को जब्त कर थाना ले गयी. एएसआई का पोस्टमार्टम होने के पश्चात् पुलिस लाइन में उन्हें एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सलामी देकर उनके शव को उनके गृह जिला राजगीर के डूबरी दाह संस्कार के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़े
यूपी के सांसद बृजभूषण का 28 मई को सिवान में आगमन
सूरजमुखी की खेती से हो सकती है किसान की आय दुगुनी -सतीश सिंह
अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार युवक भेजा गया जेल