शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, ASI समेत तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कैमूर जिले के गारा चौबे नहर पथ पर शराब की तस्करी रोकने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई सतीश कुमार निराला सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम भभुआ मुख्यालय से यूपी-बिहार सीमा स्थित अखिनी पुलिस पिकेट की ओर ड्यूटी पर जा रही थी.
रास्ते में महरथा पुल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसकी बॉडी से शराब बरामद हुई.स्थानीय थाना से नहीं ली गई मदद पुलिस टीम जब जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर रही थी, तभी अखिनी गांव की ओर से आरोपी के साथियों ने लाठी-डंडों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया.
घटना में एएसआई सतीश कुमार निराला, होमगार्ड जवान सुनील कुमार सिंह, और वाहन चालक केशव कुमार जीघायल हुए हैं. इस पूरी घटना की जानकारी न तो स्थानीय थाने को दी गई और न ही उनसे कोई सहायता ली गई.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : डॉक्टर आदित्य ने UPSC में 545 वां रैंक लाकर जिले का नाम किया रौशन
सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा
पीलीभीत में 10 लाख के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश
सिसवन की खबरें : सरयू नदी के महादेव घाट से पुलिस ने 432 लीटर शराब बरामद
सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा
विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार